मां तो मां होती है, उसे अपने बच्चे की सबसे बेहतर परवरिश करनी है और इस काम में उसे पति का साथ मिले न मिले, कोई फर्क नहीं पड़ता। इसी सोच के साथ भारत में आज लाखों सिंगल मदर्स खुद के बलबूते पर बच्चों का भविष्य लिख रही हैं। कई माओं ने संघर्ष झेले, समाज के ताने सुने लेकिन जब बच्चों की बात आई तो ये सिंगल माएं डबल जोश के साथ डटी रही।
क्या आप भी सिंगल मदर हैं या किसी ऐसी सिंगल मदर को जानती हैं, जिसने बच्चों को बड़ा करने में जोखिमों का सामना किया। शेयर कीजिए हमारे साथ सिंगल मदर्स की वो भावुक कहानी।
Also Read:
Mothers Day 2019: अपनी मां की ये आदते कोई बेटी नहीं पसंद करती, लेकिन मां बनते ही...
Mothers Day 2019: मां का फोन आने पर ऐसे-ऐसे बहाने बनाती हैं आजकल की लड़कियां, आपका फेवरेट कौन सा
Mothers Day 2019: आपकी हर हरकत पर नजर रखते है मां के ये 7 जासूस, मां से बड़ा डिटेक्टिव कोई नहीं