Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शादी के फ्लोर से लेकर मोबाइल की रिंग टोन तक इन 10 गानों ने मचाई धूम

शादी के फ्लोर से लेकर मोबाइल की रिंग टोन तक इन 10 गानों ने मचाई धूम

नई दिल्ली:- हमारी बॉलीवुड फिल्मों में गाने भी उतने ही अहमीयत रखते हैं जितना फिल्म की कहानी और उसकी स्टार कास्ट। 3 घंटे की फिल्म को ज्यादा रोचक बनाने और लोगों को बांधे रखने के

India TV Entertainment Desk
Updated : December 03, 2015 12:22 IST
DJ फ्लोर से लेकर मोबाइल...
DJ फ्लोर से लेकर मोबाइल रिंग टोन तक ये 10 गाने रहे हिट

नई दिल्ली:- हमारी बॉलीवुड फिल्मों में गाने भी उतने ही अहमीयत रखते हैं जितना फिल्म की कहानी और उसकी स्टार कास्ट। 3 घंटे की फिल्म को ज्यादा रोचक बनाने और लोगों को बांधे रखने के लिए फिल्म में बेहतरीन गानों का होना भी जरूरी है। हर साल बॉलीवुड में दर्जनों फिल्में और उनसे भी ज्यादा गाने रिलीज किए जाते हैं। लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर पाने में सफल रहते हैं।

इसे भी पढ़े:- हॉट पैंट्स पहनना है तो बनाइएं इन अभिनेत्रियों जैसा फिगर

उनमें से कुछ ऐसे भी गीत रहे हैं जिनके लिए लोगों की असीम दीवानगी देखने को मिली है। किसी आर्टिंस्ट्स के लिए भले ही वो गीत सबसे वाहयात गीत हो, या फिर अवार्ड्स के लिए इन्हें नामांकित भी न किया गया हो, लेकिन फिर भी संगीत प्रेमियों में उन गीतों के लिए एक खास जगह रही। दीवानगी ऐसी की चलते-फिरते किसी दुकान में, डिस्को क्लब में, रेडियो में, यहां तक की मोबाइल रिंग टोन और गाड़ियों के हार्न में इन गीतों नेे कब्जा किया।

सुपरहिट गीत 'कांटा लगा' का रिमिक्स तो आपको याद ही होगा। डिस्को में अपने ब्वाएफ्रैंड को रिझाती वो लड़की किसे नहीं याद होगी। वो वजह हो या न हो, वो गाना काफी लंबे समय तक लोगों की जुबां पर था। दर्शकों में बाइक्स का क्रेज बढ़ाने वाली फिल्म 'धूम' का टाइटल ट्रैक भी कम जानदार नहीं था। फिल्म के साथ उस गीत ने भी काफी धूम मचाई थी।

बच्चन परिवार को एक साथ 'कजरारे-कजरारे' करते हुए भी भला किसने नहीं देखा होगा। और हिमेश रेशमिया को पहली बार माइक पकड़े 'आशिक बनाया अपने' गुनगुनाते और तहलता मचाते हुए कौन भूल सकता है। इन गीतों की लोकप्रियता आम नहीं थी ऐतिहासिक थी। इन्हें बार-बार सुनने के लिए लोगों ने न जाने क्या नहीं किया। और इसी वजह से वो गाने अमर हैं।

आज हम आपके सामने पिछले दस वर्षों में आए ऐसे ही कुछ 10 गीत पेश करने जा रहे हैं जिन्होंने संगीत की दुनिया में तहलका मचा दिया। अगली स्लाइड से देखिए वो सारे गीत-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement