मुंबई: सपनों की मायानगरी कही जाने वाली मुंबई में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं और हजारों चेहरे एक उम्मीद और सपने को पाले चले आते हैं। मगर इनमें से कुछ बिरले ही होते हैं जो अपने सपने को खास मुकाम दे पाते हैं। अगर फिल्मी दुनिया के रील लाइफ किरदारों पर गौर करें तो उनमें से अधिकांश की जिंदगी एक नसीहत और प्रेरणा को संजोए हुए होती है। इनमें से कुछ के असल जिंदगी में घटनाएं ऐसी हैं जो हर किसी को खास प्रेरणा दे सकती हैं। आज हम आपको अपनी खबर में बॉलीवुड के ऐसे लोगों की असल जिंदगी की कहानियां बताएंगे जो आपको भी प्रेरणा दे सकती हैं। पढ़िए ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में।
इरफान खान: बॉलीवुड के इस मंझे हुए अभिनेता इरफान खान ने अपने करियर की शुरुआत जीरो से की थी। ‘सलाम बॉम्बे’ से शुरु हुआ इरफान का करियर ‘जज्बा’ अनवरत जारी है। इरफान में बॉलीवुड में उस मिथ को तोड़ने की कोशिश की कि एक नॉन कर्मशियल एक्टर अपनी पहचान नहीं बना पाता। पर्दे पर अपनी शानदार अदाकारी से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर देने वाले इरफान आज हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम हैं। इरफान ने अपने करियर के दौरान काफी उतार चढ़ाव और कई मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन इन सबों को बावजूद वो बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों के बीच अपना खास स्थान बनाने में कामयाब रहे। उनकी एक्टिंग की बदौलत ही आज हॉलीवुड में भी उनकी पूंछ होती है। इरफान की कहानी वाकई में जीने का जज्बा दिखाती है।
अगली स्लाइड में पढ़ें अनुराग कश्यप के बारे में