Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब मॉर्गन फ्रीमैन पर लगा 8 महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप

अब मॉर्गन फ्रीमैन पर लगा 8 महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप

दिग्गज अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन पर 8 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। मॉर्गन ने यह कहते हुए माफी मांगी है कि उनका इरादा कभी भी किसी को असहज करने का नहीं था। इन आरोपों के बाद, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (एसएजी) यह निर्धारित करने की प्रक्रिया में है कि क्या उसके लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार को हासिल कर चुके अभिनेता के संबंध में कोई कार्रवाई जरूरी है?

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: May 25, 2018 19:13 IST
morgan freeman- India TV Hindi
morgan freeman

लॉस एंजेलिस: पिछले लंबे वक्त से हॉलीवुड के लोकप्रिय निर्माता हार्वे विंस्टिन पर चल रहे महिलाओं के यौन शोषण के मामले को लेकर दुनियाभर की हस्तियां काफी हैरान थीं। लेकिन अब ऐसा ही कुछ एक और मामला भी सामने आया है। दरअसल दिग्गज अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन पर 8 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। मॉर्गन ने यह कहते हुए माफी मांगी है कि उनका इरादा कभी भी किसी को असहज करने का नहीं था। इन आरोपों के बाद, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (एसएजी) यह निर्धारित करने की प्रक्रिया में है कि क्या उसके लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार को हासिल कर चुके अभिनेता के संबंध में कोई कार्रवाई जरूरी है? एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कई महिलाओं ने, जिनमें पत्रकार भी शामिल हैं, उन्होंने मॉर्गन द्वारा यौन उत्पीड़न की घटनाओं का उल्लेख किया है। 80 वर्षीय मॉर्गन 50 से अधिक साल से फिल्म जगत में सक्रिय हैं।

स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविजन एंड रेडियो आर्टिस्ट्स (एसएजी-एएफटीआरए) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "यह दमदार और और विनाशकारी आरोप हैं, जो इस उद्योग के पेशेवरों के लिए एक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों के खिलाफ हैं।" उन्होंने कहा, "किसी भी आरोपी व्यक्ति को उचित प्रक्रिया का अधिकार है, लेकिन हमारे पास वह शुरुआती बिंदु है जिसमें कुछ हिम्मती आवाजें उत्पीड़न की घटनाओं को रिपोर्ट करने के लिए आगे आई हैं। मिस्टर फ्रीमैन को हाल ही में हमारे संघ के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक प्राप्त हुआ है। इसलिए हम इस समय समीक्षा कर रहे हैं कि क्या किसी तरह की सुधारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता है।" इस वेबसाइट से कुल 16 लोगों ने बात की, जिसमें से 8 प्रत्यक्षदर्शी और 8 पीड़ित होने का दावा करने वाली महिलाएं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मॉर्गन ने फिल्मों की शूटिंग के दौरान उनके साथ सेट पर अनुचित व्यवहार किया। वेबसाइट की रिपोर्टर क्लोइ मेलास एकमात्र पीड़िता हैं, जिन्होंने कैमरे के सामने आकर आरोप लगाया है।

कई महिलाओं ने मॉर्गन द्वारा यौन संबंधी टिप्पणियां करने और अनचाहे स्पर्श की घटनाएं बयान की हैं। अस अंग्रेजी वेबसाइट ने इन आरोपों पर जवाब के लिए मॉर्गन फ्रीमैन के प्रवक्ता से बात की और प्रवक्ता के आग्रह पर इन आरोपों की पूरी सूची उन्हें ईमेल कर दी गई लेकिन प्रवक्ता ने इस ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद मॉर्गन ने एक बयान जारी कर कहा, "जो मुझे जानता है और जिन्होंने मेरे साथ काम किया है, वे जानते हैं कि ऐसा शख्स नहीं हूं, जो जानबूझकर किसी को असहज महसूस कराए। मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जो मेरी वजह से असहज हुईं और मैंने जिनका अनादर किया क्योंकि मेरी ऐसा करने की कभी भी कोई मंशा नहीं थी।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement