Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘नच बलिए 8’ में थिरकते दिख सकते हैं सनाया और मोहित

‘नच बलिए 8’ में थिरकते दिख सकते हैं सनाया और मोहित

'नच बलिए' जल्द ही शुरु किया जाने वाला है। बीते दिनों शो में प्रतिभागी बनने वाले कई हस्तियों के नाम सामने आए हैं। अब इस लिस्ट में एक और जोड़ी का नाम शामिल हो गया है। हाल ही में आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि...

India TV Entertainment Desk
Published : March 10, 2017 16:45 IST
sanaya
sanaya

नई दिल्ली: छोटे पर्दे का लोकप्रिय डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' जल्द ही शुरु किया जाने वाला है। बीते दिनों शो में प्रतिभागी बनने वाले कई हस्तियों के नाम सामने आए हैं। अब इस लिस्ट में एक और जोड़ी का नाम शामिल हो गया है। हाल ही में आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि इस बार 'नच बलिए सीजन-8' में जानी मानी खूबसूरत जोड़ी सनाया ईरानी और मोहित सहगल भी नजर आने वाले हैं।

ये दोनों ही पिछले काफी समय से किसी भी शो में नहीं नजर आए हैं, कहा जा रहा है कि इन्हें कमबैक करने करने के लिए एक अच्छे शो की तलाश थी और नच बलिए का मंच इनके लिए एक अच्छा प्लैटफॉर्म माना जा रहा है। खबरों के अनुसार सनाया और मोहित ने शो के लिए हांमी भी भर दी है। इस शो में इन दोनों के अलावा दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया, भारती सिंह-हर्ष, दीपिका कक्कड़ -शोएब इब्राहिम और सनम जौहर-एबीगेल जैसी हस्तियां भी प्रतिभागी के तौर पर नजर आने वाली हैं। हालांकि अब तक इन जोड़ियों को लेकर कोई फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है।

बता दें कि सनाया और मोहित पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं। इन दोनों की मुलाकात धारावाहिक 'मिले जब हम तुम' के दौरान हुई थी। दोनों ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने के फैसला किया। वैसे सनाया इससे पहले भी डांस शो 'झलक दिखला जा' में थिरकती हुई नजर आ चुकी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement