Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रिलीज से पहले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'ओडियान'

रिलीज से पहले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'ओडियान'

 'ओडियान' में मोहनलाल तीन अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी काले जादू के प्रयोग के इर्द-गिर्द घूमती है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 11, 2018 18:47 IST
ओडियान
Image Source : TWITTER ओडियान

तिरुवनंतपुरम: सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ओडियान' शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार है। इसके निर्देशक ने बताया कि यह पहले ऐसी मलयालम फिल्म है, जो रिलीज के पहले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। विज्ञापन फिल्म निर्माता वी.ए.श्रीकुमार मेनन जो 'ओडियान' से बतौर फीचर फिल्मकार के रूप में आगाज कर रहे हैं, उन्होंने इस बारे में मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखा।

वो लिखते हैं- "हमारी 'ओडियान' राइट्स और वर्ल्डवाइड प्री-बुकिंग के साथ रिलीज के पहले 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है। आपका सबका समर्थन, प्रोत्साहन और शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद।"

फिल्म में मोहनलाल तीन अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी काले जादू के प्रयोग के इर्द-गिर्द घूमती है।

Also Read:

जब दीपिका को पकड़कर ऐश्वर्या ने लगाए ठुमके

वजन कम करने के बाद सारा अली खान को एयरपोर्ट पर पहचान नहीं पाई थीं अमृता सिंह

आलिया-रणबीर के रिश्ते के लिए महेश भट्ट हैं राज़ी, बोले दोनों प्यार में हैं

शादी की पहली सालगिरह का जश्न कुछ इस तरह मना रहे हैं अनुष्का-विराट, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे खुश

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement