मुंबई। टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें मोहसिन खान की बहन जेबा खान की शादी में ली गई हैं। दिव्यांका इस शादी में ट्रेडिशनल ड्रेस पहने काफी अच्छी लग रही थी। बता दें, उन्होंने ब्लू कलर के लहंगे के साथ गुलाबी रंग का दुपट्टा ओढ़ा था। वहीं मैचिंग जूलरी के साथ दिव्यांका और भी खूबसूरत लग रही थी।
दिव्यांका ने शेयर की हुई फोटो में कैप्शन दिया था , 'हर दुल्हन की शादी उसके लिए परीकथा जैसी होती है जो उसे हमेशा याद रहती है। मेरे लिए शादी किसी त्योहार की तरह है जहां मुझे भावनाओं के कई रूप दिखते हैं। प्यार, आशा और नई शुरूआत...#जेबा तुम्हें नई शुरुआत की मुबारकबाद। तुम अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन हो। ढेर सारा प्यार’
इसके साथ ही दिव्यांका ने एक फोटो और भी शेयर की है, जिसमें वो मोहसिन के साथ नज़र आ रही थी। बता दें, मोहसिन अपनी बहन जेबा की शादी में काफी हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने शादी में नेवी ब्लू कलर का कुर्ता पहना हुआ था। मोहसिन के साथ ली इस फोटो में दिव्यांका ने कैप्शन देते हुए कहा है ‘'दुल्हन के भाई और एक बेहतरीन होस्ट के साथ #जेबाकीशादी' । दिव्यांका और मोहसिन तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहें हैं।
शादी में स्टार प्लस से जुड़े कई लोग शामिल हुए थे। मोहसिन के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कई को-स्टार्स भी शादी में शिरकत करने पहुंचे।
यहां देखें कुछ और खबरें-
URI: The Surgical Strike Movie Review (2019): 'उरी' जैसी फिल्में बनती रहनी चाहिए
हार्दिक पंड्या से पहले ‘कॉफी विद करण’ में रणवीर सिंह ने की थी ये ‘गंदी बात’
कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच कोलकाता में रद्द हुआ 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का शो