Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मोदी की बायोपिक की रिलीज पर चुनाव आयोग ने इलेक्शन तक लगाई रोक, नमो टीवी भी हुआ बैन

मोदी की बायोपिक की रिलीज पर चुनाव आयोग ने इलेक्शन तक लगाई रोक, नमो टीवी भी हुआ बैन

 चुनाव आयोग ने बुधवार को लोकसभा चुनाव होने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक रिलीज करने पर पाबंदी लगा दी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 10, 2019 21:01 IST
नरेंद्र मोदी बायोपिक
Image Source : INSTAGRAM/VIVEK OBEROI नरेंद्र मोदी बायोपिक

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बुधवार को लोकसभा चुनाव होने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक रिलीज करने पर पाबंदी लगा दी और नमो टीवी के प्रसारण पर भी रोक लगाने के आदेश दिए। आयोग ने कहा कि कोई भी सामग्री जो चुनाव में सभी दावेदारों को समान अवसर उपलब्ध कराने के सिद्धांत से मेल नहीं खाती हो, उसका प्रसारण नहीं किया जाना चाहिए।

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा, "बायोग्राफी या हेगियोग्राफी की प्रकृति का कोई भी बायोपिक जिससे कोई भी राजनीतिक संस्थान या कोई व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हो या जो सभी दावेदारों को समान अवसर उपलब्ध कराने के सिद्धांत से मेल न खाता हो, उसका आदर्श आचार संहित के दौरान सिनेमोटोग्राफी सहित इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर प्रसारण नहीं होना चाहिए।"

आयोग ने इसके साथ ही कहा कि ऐसे किसी भी पोस्टर या संबंधित प्रचार सामग्री जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चुनावी उद्देश्यों को आगे बढ़ाता है, उसका आदर्श आचार संहिता वाले क्षेत्रों में इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारण नहीं होना चाहिए।

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि पाबंदी नमो टीवी पर भी लागू होगी जोकि मोदी की रैलियों और भाषणों के लिए समर्पित चैनल है।

आदेश के अनुसार, अगर इसका उल्लंघन किया जाता है तो आयोग द्वारा गठित समिति इसकी जांच करेगी और उचित कार्रवाई करने के लिए सलाह देगी। समिति में सर्वोच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत न्यायाधीश या किसी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश होंगे।

चुनाव आयोग ने कहा कि उन्होंने कुछ फिल्मों 'एनटीआर लक्ष्मी', 'पीएम नरेंद्र मोदी', 'उदयामा सिंहम' के बारे में शिकायत मिली है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह रचनात्मकता की आड़ में एक उम्मीदवार की चुनावी संभावना को बढ़ाने या कम करने का दावा करता है।

ये भी पढ़े:

'बदला' की सक्सेस को नजरअंदाज करने पर अमिताभ बच्चन ने किया शाहरुख खान से सवाल, 'बादशाह' ने दिया ये जवाब

The Kapil Sharma Show: कीकू के जोक्स से शो के बीच नाराज हुई आलिया भट्ट, दिया ये रिएक्शन

वरुण धवन को कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर ज्यादा दिलचस्प लगती हैं, जाने क्यों

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement