Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमाशी इस फिल्म से करेंगे डेब्यू

मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमाशी इस फिल्म से करेंगे डेब्यू

निर्माता साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन भी एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 01, 2019 19:05 IST
 मिथुन चक्रवर्ती 
 मिथुन चक्रवर्ती 

मुंबई: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमाशी ने अपने डेब्यू फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है। राजकुमार संतोषी की इस फिल्म का नाम 'बैड बॉय' है। इस फिल्म से निर्माता साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन भी एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं, वह इसमें नमाशी के विपरीत नजर आएंगी। इस फिल्म को कथित तौर पर संतोषी की पहली रोमांटिक कॉमेडी 'फटा पोस्टर निकला हीरो' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की शैली का माना जा रहा है।

'बैड बॉय' की शूटिंग 60 दिन में ही पूरी हो गई। फिल्म के अधिकतर भाग को बेंगलुरू और मुंबई में फिल्माया गया है। अब फिल्म के निर्माता कुछ गानों की शूटिंग विदेश में करने की योजना बना रहे हैं।

फिल्म के निर्माता साजिद कुरैशी ने कहा, "इसकी शूटिंग चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन राजकुमार ने शेड्यूल से काफी पहले ही महज 60 दिनों के अंदर ही इसकी शूटिंग को पूरा कर लिया। हमें अब बस गानों की शूटिंग करनी है और इसके बाद पोस्ट-प्रोडक्शन को शुरू करने के लिए हम तैयार हो जाएंगे।"

इसकी रिलीज डेट को अभी तक घोषित नहीं किया गया है।

Also Read:

Yeh Rishta... में कार्तिक-नायरा के बीच आने पर वेदिका बनने वाली पंखुड़ी अवस्थी हो रही थीं ट्रोल, दिया जवाब

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Promo: कार्तिक-नायरा के मिलन का प्रोमो यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement