Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को एक्शन फिल्में करने की इच्छा, कहा- सुपरहीरो बनना चाहती हूं

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को एक्शन फिल्में करने की इच्छा, कहा- सुपरहीरो बनना चाहती हूं

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का कहना है कि अगर कभी उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिलेगा तो वह एक्शन फिल्में करना चाहेंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 11, 2018 17:58 IST
Manushi Chhillar
Image Source : INSTAGRAM Manushi Chhillar

नई दिल्ली: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का कहना है कि अगर कभी उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिलेगा तो वह एक्शन फिल्में करना चाहेंगी। उनका कहना है कि वह सुपरहीरो बनना चाहती हैं।

बिग एफएम रेडियो पर बुधवार को महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम के दौरान मानुषी ने यह इच्छा जाहिर की।

मानुषी ने कहा, "मैं एक्शन फिल्म करना चाहूंगी, जिसमें मैं एक्शन करूं। मैं मुसीबत में फंसने वाली लड़की नहीं बनना चाहती। मैं सुपरहीरो बनना चाहता हूं।"

ऐसी रिपोर्ट सामने आई थीं कि फिल्मकार करण जौहर अपने बैनर तले मानुषी को लांच करना चाहते हैं। यह बात मानुषी के विश्व सुंदरी खिताब जीतने के बाद आई थी। हालांकि, इस बारे में बाद में कोई जानकारी कभी सामने नहीं आई।

फिल्म में आने की संभावनाओं के बारे में मानुषी ने कहा कि उनके पास कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं है और इस कारण वह नहीं बता सकतीं कि वह कब तक फिल्मों में आएंगीं। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में सभी चीजें अचानक ही हुई हैं। अभी फिल्में करने की उनकी कोई योजना नहीं है, आगे देखते हैं कि क्या होता है।

Also Read:

First Look: अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर रिलीज हुआ उनकी तेलुगू फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का पोस्टर

ऋतिक रोशन पर बोलीं कंगना रनौत- जवान लड़िकयों को रखैल बनाकर रखने वालों को भी सजा हो

टीवी एक्ट्रेस दीपिका अमीन ने भी आलोक नाथ पर लगाए यौन शोषण के आरोप, रेणुका शहाणे ने किया सपोर्ट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail