मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की शादी की आज पांचवी सालगिरह है। इस मौके पर शाहिद की पत्नी मीरा ने मंगलवार को शादी की सालगिरह पर पति के लिए एक नोट लिखा। मीरा ने लिखा, "5 साल, 4 सोल, 3 घर, 2 बच्चे और 1 खूबसूरत परिवार। ऐसा कोई नहीं है जिसके साथ जिंदगी के इस सफर में मैं होती, सिवाय तुम्हारे मेरे। मैं हर रोज तुम्हारे प्यार में और ज्यादा पड़ती हूं।"
मीरा ने आगे कहा कि शाहिद को पाकर वह खुद को दुनिया की सबसे खुशकिस्मत लड़की मानती हैं।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की वेडिंग एनीवर्सरी पर देखिए उनकी कुछ खास तस्वीरें
मीरा ने आगे लिखा- सभी चीजों के लिए धन्यवाद, मेरी ताकत होने के लिए और सब कुछ एक साथ लेकर चलने के लिए, हाथ में हाथ डाले। आई लव यू। आप मुझे ऐसे हंसाते हैं जैसे कोई और नहीं। और ज्यादातर मैं तुमपर नहीं हँस रही होती हूं भूलना मत। पत्नी हमेशा सही होती है। और तीन गोल्डन वर्ड होंगे- आय एम सॉरी।
''हमारे कई और साल''
शाहिद और मीरा ने 2015 में शादी रचाई थी। दोनों की पहली संतान बेटी मीशा का जन्म 2016 में हुआ और दो साल बाद बेटे जैन का जन्म हुआ।