Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मिनी माथुर-सायरस साहूकार क्विज शो साथ में करेंगे होस्ट

मिनी माथुर-सायरस साहूकार क्विज शो साथ में करेंगे होस्ट

पूर्व वीजे मिनी माथुर और सायरस साहूकार एक स्कूल क्विज 'डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग' (डीएसएसएल) को एक साथ होस्ट करेंगे। मिनी

Reported by: IANS
Updated : March 28, 2019 10:35 IST
 Mini Mathur
Image Source : INSTAGRAM Mini Mathur

पूर्व वीजे मिनी माथुर और सायरस साहूकार एक स्कूल क्विज 'डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग' (डीएसएसएल) को एक साथ होस्ट करेंगे। मिनी ने एक बयान में कहा, "मैं क्विज की प्रमुख हूं और यह भारत के बच्चों की छिपी ज्ञान प्रतिभा को उबारती है।" उन्होंने कहा, "क्विजमास्टर की भूमिका उतनी आसान नहीं होती जितनी दिखती है। उसे बच्चों को सहज बनाना होता है जिससे वे उस माहौल में बेफिक्र हो सकें और समय आने पर तथ्यों को याद रखें तथा खेल की ऊर्जा को कायम रख सकें।" उन्होंने कहा, "मैं डीएसएसएल में जाने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि प्रत्येक राज्य की टीम को पहचानने की प्रक्रिया काफी विस्तृत है।"

क्विज में 29 राज्यों तथा एक केंद्र शासित राज्य दिल्ली की टीमें ली जाएंगी।

सायरस ने कहा, "डीएसएसएल का पैमाना बहुत शानदार है। मैं ऐसे प्रतिभाशाली लोगों से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।"

डीएसएसएल का प्रसारण डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी एचडी वर्ल्ड, डिस्कवरी साइंस और डिस्कवरी किड्स पर 28 अप्रैल को होगा।

मिनी और सायरस इसके अलावा 'माइंड द मल्होत्राज' नामक एक कॉमेडी शो से भी जुड़े हैं।

Also Read:

कार्तिक आर्यन-सारा अली खान की बढ़ती नजदीकियों से अनन्या पांडे हैं नाराज़?

साहिर लुधियानवी की बायोपिक में दीपिका पादुकोण ने तापसी पन्नू को किया रिप्लेस?

कंगना रनौत की 'थलाइवी' की शूटिंग जुलाई में होगी शुरू

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement