Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बच्चों की पढ़ाई के लिए गाय बेचकर खरीदा स्मार्टफोन, सोनू सूद ने शख्स की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

बच्चों की पढ़ाई के लिए गाय बेचकर खरीदा स्मार्टफोन, सोनू सूद ने शख्स की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

हिमाचल प्रदेश में एक दूधवाले के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने के लिए एक मोबाइल फोन की जरूरत थी। ऐसे में उस गरीब दूधवाले ने अपनी गाय बेचकर एक स्मार्ट फोन खरीद कर बच्चों को दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: July 24, 2020 11:05 IST
milkman sells cow for buy smartphone for kids - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @SONU_SOOD सोनू सूद ने ट्विटर पर इस शख्स की मदद करने का ऐलान किया है

कोरोना काल में लोगों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले चार महीनों से जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। उन्होंने सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को बसों, ट्रेनों और फ्लाइट के जरिए उनके घर पहुंचाया। गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया। अब एक बार फिर वो दूधवाले की मदद करके चर्चा में हैं। 

हाल ही में एक खबर सामने आई कि हिमाचल प्रदेश में एक दूधवाले के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने के लिए एक मोबाइल फोन की जरूरत थी। ऐसे में उस गरीब दूधवाले ने अपनी गाय बेचकर एक स्मार्ट फोन खरीद कर बच्चों को दिया। उसके इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है। इसी बीच सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा कि वो इस दूधवाले की मदद करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही उसकी डिटेल्स भी मांगी है। 

सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, "इस शख्स की गाय वापस लाते हैं.. क्या कोई मुझे इनसे संपर्क करने के लिए जानकारी दे सकता है।"

सोनू सूद ने हाल ही में किर्गिस्तान में फंसे छात्रों को एयरलिफ्ट कराकर उनकी मदद की है। उन्होंने सभी छात्रों को उनके घर पहुंचाने के लिए इंतजाम किया। उन्होंने ट्वीट किया, "इसे देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है कि किर्गिस्तान से वाराणसी के लिए पहली फ्लाइट निकल गई है। बच्चे जल्द से जल्द अपनी डिटेल्स बताएं।"

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement