कोरोना काल में लोगों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले चार महीनों से जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। उन्होंने सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को बसों, ट्रेनों और फ्लाइट के जरिए उनके घर पहुंचाया। गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया। अब एक बार फिर वो दूधवाले की मदद करके चर्चा में हैं।
हाल ही में एक खबर सामने आई कि हिमाचल प्रदेश में एक दूधवाले के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने के लिए एक मोबाइल फोन की जरूरत थी। ऐसे में उस गरीब दूधवाले ने अपनी गाय बेचकर एक स्मार्ट फोन खरीद कर बच्चों को दिया। उसके इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है। इसी बीच सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा कि वो इस दूधवाले की मदद करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही उसकी डिटेल्स भी मांगी है।
सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, "इस शख्स की गाय वापस लाते हैं.. क्या कोई मुझे इनसे संपर्क करने के लिए जानकारी दे सकता है।"
सोनू सूद ने हाल ही में किर्गिस्तान में फंसे छात्रों को एयरलिफ्ट कराकर उनकी मदद की है। उन्होंने सभी छात्रों को उनके घर पहुंचाने के लिए इंतजाम किया। उन्होंने ट्वीट किया, "इसे देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है कि किर्गिस्तान से वाराणसी के लिए पहली फ्लाइट निकल गई है। बच्चे जल्द से जल्द अपनी डिटेल्स बताएं।"