पूरे देश में इस समय टिकटॉक को बैन करने को लेकर चर्चा हो रही है, लेकि इस बीच बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि वो टिकटॉक का बायकॉट करते हुए उसे छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर ने मशहूर इंजीनियर सोनम वांगचुक का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की है।
इस वीडियो में सोनम वांगचुक कह रहे हैं, 'एक साल के अंदर हर वो चीज, जिस पर मेड इन चाइना लिखा है, उसे जिंदगी से निकालने जा रहा हूं। हमें चीन से और चीनी लोगों से कोई समस्या नहीं है, लेकिन चीनी सरकार और उनके रवैये से समस्या है। जब तक चीन में परिवर्तन ना हो, हमें ऐसा करना होगा।'
3 इडियट्स के सोनम वांगचुक ने कहा, 'मैं आपसे अपील करता हूं कि आप अपने शहर, मोहल्ले में ऐसे इवेंट करें, जहां लोग ऐसी प्रतिज्ञा लें कि वो चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे। मैं सालों से कहता रहा हूं कि 21वीं सदी में देश के लिए जान देने की नहीं, बल्कि जिंदगी देने की जरूरत है।'
अरशद वारसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'मैं सचेत रूप से सब कुछ का उपयोग बंद करने जा रहा हूं जो कि चीनी है। जैसा कि वे हमारे द्वारा उपयोग की जाने वाली अधिकांश चीजों का हिस्सा हैं, इसमें समय लगेगा लेकिन मुझे पता है, एक दिन मैं चीनी मुक्त हो जाऊंगा। आपको इसे भी आजमाना चाहिए ...'
बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने भी ट्विटर बैन करने को लेकर लिखा है, 'बिल्कुल.. बेशक!'
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया, 'मेरे फोन में कभी इस तरह का एप्लिकेशन नहीं रहा। भारतीय रहिए और इंडियन खरीदिए। #BoycottChineseProducts'
#बॉयकॉटचाइनीजप्रोडक्ट्स और बॉयकॉटचाइना का ट्रेंड उस वक्त शुरू हुआ, जब शिक्षाविद और आविष्कारक सोनम वांगचुक ने यूट्यूब पर लोगों से यह अपील करते हुए एक वीडियो साझा किया कि लद्दाख में चीन और भारत के बढ़ते तनाव के बीच वे चीनी उत्पादों का इस्तेमाल करने से बचें और इनका बहिष्कार करें। उनके इस नेतृत्व का बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अनुसरण किया।