बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन कोरोना पॉजिटिव होने के चलते इन दिनों क्वारंटीन में हैं। लेकिन होली का त्योहार इतना जबरदस्त होता है कि मिलिंद सोमन खुद को होली खेलने से रोक नहीं पाए। लेकिन आपको जानकर अचंभा होगा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद मिलिंद सोनम ने होली खोली और स्वादिष्ट चीजें भी खाई। मिलिंद ने इस बार बार की अनोखी होली की तस्वीरें शेयर करके ये सारी बातें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।
दरअसल मिलिंद की पत्नी अंकिता कुंवर पीपीई किट पहनकर होली खेलने आई। इधर मिलिंद ने भी फेस शील्ड लगा रखी थी। दोनों ने एक दूसरे को रंग लगाने की बजाय खुद को ही रंग लगाया और होली मना ली।
https://www.instagram.com/p/CM_swKzncFy/?utm_source=ig_web_copy_link
मिलिंद पिछले दिनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये जानकारी दी थी और फिर क्वारंटीन हो गए थे। लेकिन जब होली का मौका आया तो वो खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग औऱ अन्य सेफ्टी उपाय अपनाकर पत्नी के साथ होली का त्योहार मना ही लिया।
हालांकि ये कपल होली के मौके पर एक दूसरे के गले नहीं मिल पाए और एक दूसरे के गालों पर रंग नहीं लगा पाए लेकिन अंकिता मिलिंद के लिए रसीले आम लेकर आई थी जिन्हें बिना देर किए मिलिंद चट कर गए। इतना ही नहीं अंकिता मिलिंद के लिए पारंपरिक पूरण पोली लेकर भी आई थी जिन्हें मिलिंद ने खाया।
मिलिंद ने लिखा, हालांकि स्वाद जा चुका है लेकिन फिर भी मैंने छह आम खा लिए। मिलिंद ने लिखा- मुझे नहीं पता कि मेरा स्वाद खराब हो गया। निश्चित रूप से मैं कुछ सूंघ नहीं पा रहा हूं। मैं दिन में पांच से छह बार काढ़ा पीता हूं। मुझे कोई बुखार, थकान, सिर दर्द या अन्य लक्षण नहीं है। मैं पूरा दिन सोने की कोशिश करता हूं।