Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मिलिंद सोमन की मां ने 80 साल की उम्र में किए पुश अप्स, देखें वीडियो

मिलिंद सोमन की मां ने 80 साल की उम्र में किए पुश अप्स, देखें वीडियो

अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने सभी महिलाओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन एक खास अंदाज में।

Reported by: IANS
Updated : May 12, 2019 23:08 IST
Milind Soman's 80 year old mother doing push ups
Milind Soman's 80 year old mother doing push ups

अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने सभी महिलाओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन एक खास अंदाज में। मिलिंद ने एक वीडियो को पोस्ट किया जिसमें उनकी 80 वर्षीय मां साड़ी पहनकर पुश-अप्स करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में मिलिंद महिलाओं से फिट रहने का आग्रह कर रहे हैं।

समुद्र तट के इस वीडियो में मिलिंद भी अपनी मां के साथ 16 पुश अप लगाते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, "कभी भी बहुत देर नहीं होती। ऊषा सोमन, मेरी मां। 80 वर्ष की युवा। हर दिन को मदर्स डे बनाएं।"

इस वीडियो में मिलिंद ने कहा, "यह वीडियो सभी माताओं के लिए है। अपने लिए हर रोज थोड़ा सा वक्त निकालें, चाहे वह पांच या दस मिनट ही क्यों न हो, जितना भी आप मैनेज कर सकें । हम आप सभी को सुपर फिट देखना चाहते हैं। हैप्पी मदर्स डे।"

मिलिंद की मां ने ऐसा कुछ पहली बार नहीं किया है। वह जब 70 साल से अधिक उम्र की थीं तब उन्होंने साड़ी पहनकर नंगे पांव मैराथॉन में हिस्सा लिया था और इसके साथ ही प्लैंक्स भी किए थे।

मिलिंद के साथ ही साथ कुछ और सेलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मां संग बिताए गए खूबसूरत लम्हों को शेयर किया।

Also Read:

Chehre: अमिताभ बच्चन ने मिस्ट्री थ्रिलर से अपना पहला लुक किया शेयर

दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से की मुलाकात, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीर

करीना कपूर खान ने इरफान खान को बताया सबसे बड़ा 'खान', अंग्रेजी मीडियम में साथ कर रही हैं काम

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement