Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Exclusive: 'आरएक्स 100' की हिंदी रीमेक है 'तड़प', निर्देशक मिलन लुथरिया बोले- 'लोग जब दोनों की तुलना करेंगे तो मजा आएगा'

Exclusive: 'आरएक्स 100' की हिंदी रीमेक है 'तड़प', निर्देशक मिलन लुथरिया बोले- 'लोग जब दोनों की तुलना करेंगे तो मजा आएगा'

फिल्म 'तड़प' का ट्रेलर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस फिल्म को लेकर निर्देशक मिलन लुथरिया ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 23, 2021 23:43 IST
Milan Lutharia
Image Source : INDIA TV Milan Lutharia

Highlights

  • तेलुगु फिल्म 'आरएक्स 100' की हिंदी रीमेक है 'तड़प'
  • निर्देशक मिलन लुथरिया ने इंडिया टीवी से की एक्सक्लूसिव बातचीत
  • मिलन लुथरिया बोले- अहान शेट्टी ने इस रोल को बखूबी निभाया

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म 'तड़प' के हर जगह चर्चे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है और हर कोई इस सोच में डूबा है कि आखिर किस तरह की लव स्टोरी है। इन्हीं सारे सवालों का जवाब देने के लिए फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस खास बातचीत में निर्देशक ने बताया कि बाकी फिल्मों से कैसे अलग है उनकी की ये फिल्म। 

Atrangi Re: मोशन पोस्टर में धमाल मचाते दिखे अक्षय कुमार, सारा और धनुष, 24 नवंबर को रिलीज होगा ट्रेलर

फिल्म की कहानी को लेकर इंडिया टीवी से बात करते हुए मिलन लुथरिया ने कहा- 'वक्त बदल चुका है। अब नई-नई कहानियां आ रही हैं। एक ट्रेडिशनल लव स्टोरी बनाना मुझे नहीं लगता कि इस तरह की फिल्म की अभी जरूरत है। इस फिल्म को बनाने के लिए जब कहानी की तलाश थी बहुत सारी कहानियां सुनी, कई फिल्में देखी। फिर जब तेलुगु फिल्म आरएक्स 100 हमारे सामने आई तो सबको एक साथ लगा कि ये सही फिल्म है। इस फिल्म की अपनी एक रूह है, जो मैंने अभी तक किसी फिल्म में नहीं देखी। अगर एक यंग फिल्म बनानी है और बतौर फिल्ममेकर अपने आप को भी संतुष्ट करना है तो ये फिल्म संतुष्ट कर रही थी।'

फिल्म के लीड एक्टर अहान शेट्टी के बारे में बात करते हुए मिलन लुथरिया ने कहा- 'अहान को भी ये फिल्म बहुत अच्छी लगी थी। उसने कहां-सर, मुझे कुछ ऐसा ही रोल करना है। चैलेंज ये था कि वो कर पाएगा या फिर नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक रेगुलर रोल नहीं है। लेकिन इतना वजन डालना वो भी नए एक्टर पर...वो मेरी सबसे बड़ी चिंता थी। उसने बखूबी इस किरदार को निभाया है।'

कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज, सिख समुदाय पर दिया था आपत्तिजनक बयान

मिलन लुथरिया की 'तड़प' फिल्म तेलुगु फिल्म 'आरएक्स 100' की हिंदी रीमेक है। इंडिया टीवी ने निर्देशक से पूछा कि 'आरएक्स 100' कल्ट फिल्म है। ऐसे में हिंदी रीमेक को लेकर क्या आप खुद पर कोई प्रेशर महसूस कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए मिलन लुथरिया ने कहा- 'किसी भी फिल्म का जब आप रीमेक बनाते हैं और आप ये सोचते हैं कि आप उससे अच्छा बनाएंगे तो आप पहले से ही गलत हो। किसी ने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है और आपने राइट्स खरीदे हैं। ऐसे में आपको फिल्म को बहुत सावधानी से समझना होगा। रीमेक में कुछ बदलाव किए हैं लेकिन बेस वही है। तो लोग जब दोनों फिल्मों की तुलना करेंगे तो मजा आएगा।'

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement