ह्यूस्टन: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह 12 और 13 अगस्त को शिकागो और ह्यूस्टन में स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर परफोर्मेंस देने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड किया, जिसके बाद से ही वह विवादों में आ गए हैं। इसके उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ह्यूस्टन और शिकागो में मेरे साथ रॉक करने के लिए तैयार हो जाओ.. मैं आ रहा हूं आपको रॉक करने के लिए.. जय हिंद।" लेकिन उन्होंने इस वीडियो में कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से सभी भारतीय भड़के पड़े हैं। उन्हें ट्वीटर पर खूब लताड़ा जा रहा है। साथ ही अमेरिकियों ने भी उनकी निंदा की है। दरअसल इस वीडियो में उन्होंने अपने प्रशंसकों से भारत के साथ ही पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी शामिल होने की अपील की थी। इसके बाद भारतीय-अमेरिकियों ने इस टिप्पणी को अक्षम्य करार दिया है।
अपने शो के सिलिसले में मीका ने इंटरनेट पर एक वीडियो अपलोड किया इसमें उहोंने भारत और पाकिस्तान के अपने प्रशंसकों और समर्थकों से समारोह में शामिल होने का आग्रह किया। वीडियो में वह अपने शो के पाकिस्तानी मूल के प्रमोटर के साथ देखे जा सकते हैं बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों ने शो में संयुक्त समारोह का आयोजन करने के आवान की निन्दा की है। उनका कहना है कि वीडियो नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन के मद्देनजर एक क्रूर मजाक है। उनका कहना है कि संघर्षविराम उल्लंघन में निर्दोष नागरिकों और सशस्त्र बल के जवानों की जान जा रही हैं।
जाने माने भारतीय अमेरिकी एवं 2017 का प्रवासी भारतीय सम्मान प्राप्त करने वाले रमेश शाह का कहना है कि, “भारत का स्वतंत्रता दिवस समारोह उन लोगों के लिए है जो भारत और इसकी स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र में विश्वास करते हैं...यह पाकिस्तान के साथ कभी नहीं हो सकता और खासकर तब जब वे भारत की धरती पर पाकिस्तानी आतंवादियों को बढ़ावा दे रहे हैं।“ सामुदायिक कार्यकर्ता और इंडिया कल्चर सेंटर के पूर्व अध्यक्ष स्वप्न धैर्यवान ने कहा, “यह कोई मुद्दा नहीं होता यदि गायक ने कोई नियमित कॉन्सर्ट किया होता। लेकिन इसे जोर देकर पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस समारोह के रूप में बताना और अपने वायरल वीडियो में ‘हमारा पाकिस्तान’ कहना अक्षम्य और दुर्भाग्यूपर्ण है।“