नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर्स के कारण हो रही परेशानी को लेकर आवाज उठाई है। लेकिन उनके इन ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया पर एक बेहस छिड़ गई है। कई लोग सामने आकर सोनू निगम की इस बात का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उनकी आलोचनाएं भी की हैं। जिस तरह से यह मामला खिचता जा है उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि इस पर इतनी जल्दी विराम नहीं लगने वाला। अब इस विवाद में जाने माने सिंगर मीका सिंह का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने अज़ान की आवाज से बचने के लिए सोनू निगम को एक सुझाव दे डाला है।
आधी रात को आलिया भट्ट के साथ ऐसा क्या हुआ कि...
मीका ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा है कि, "बड़े भाई एक सिंगर के तौर पर मैं आपकी इज्जत करता हूं। मुझे लगता है कि आपको अपना घर अपना घर बदलकर कहीं और ले लेना चाहिए। बजाए इसके कि लाउडस्पीकर्स बदले जाएं।" इसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "भाई सोनू निगम आपने, मैंने और बाकी कई गायकों ने अपने अतीत में बहुत से जागरण किए हैं और उस समय हम भी बहुत लाउड होते थे। मै बहस नहीं कर रहा हूं।"
अब अहमदाबाद में परोसी जाएगी ‘बाहुबली’ थाली
मीका यही नहीं रुके उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "दोस्तों गुरुद्वारा, मंदिर, मस्जिद और चर्च सिर्फ लाउडस्पीकर्स के लिए नहीं है। बल्कि सम्मानजनक चीजें और दान का प्रतिनिधित्व करते हैं।"
गौरतलब है कि सोनू निगम ने सोमवार की सुबह के करीब 5:30 बजे इस्लाम धर्म के खिलाफ कई ट्वीट किए थे। उन्होंने लिखा था कि, "भगवान सभी पर कृपा करें। मैं मुस्लमान नहीं हूं और मुझे सुबह अजान की आवाज से जागना पड़ता है। भारत में जबरदस्ती की धार्मिकता का अंत कब होगा।" उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट्स करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था।