नई दिल्ली: बॉलीवुड में चल रहे #MeToo मूवमेंट में एक और सिलेब्रिटी का नाम जुड़ गया है। एक्टर, राइटर और कंपोजर पीयूष मिश्रा पर एक महिला पत्रकार ने बदसलूकी का आरो लगाया है। खुद पर लगे आरोपों को सुनते ही पीयूष ने माफी मांग ली है।
केतकी जोशी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ''2014 में मैं पीयूष मिश्रा से एक फैन के तौर पर मिली थीं, लेकिन उन्होंने 20-25 लोगों के सामने ही मेरे साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया था। वह पूरी पार्टी के दौरान पीते रहे। पार्टी खत्म होने के बाद जब मैं उनके पास से गुजरी तब उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और अपने हाथ से मेरे हाथ पर सहलाते रहे।''
''हालांकि उस समय पार्टी के होस्ट ने मुझे बचा लिया, लेकिन ऐसी घटना एक बार और घटी। जब मैं छत पर गई तो वह अचानक खड़े हो गए। मुझे समझ आया कि वह मुझसे गले लगने या मुझे पकड़ने आ रहे हैं। मैं उन्हें जोर से बोला- आप प्लीज बैठ जाइए। दूसरों ने मेरी आवाज सुना और वहां आ कर वह मुझे ले गए। अगर मेरे दोस्त वहां नहीं होते तो मिश्रा मेरा यौन उत्पीड़न कर सकते थे।''
पीयूष का कहना है कि उन्होंने इन आरोपों को पढ़ा। उन्होंने कहा- ''मुझे ऐसी कोई घटना याद नहीं है, शायद मैं नशे में था, लेकिन मैं महिला को अपने शब्दों या एक्शन से असहज महसूस करवाने के कारण माफी मांगना चाहता हूं।''
Also Read:
ऋतिक रोशन पर बोलीं कंगना रनौत- जवान लड़िकयों को रखैल बनाकर रखने वालों को भी सजा हो
#MeToo: 'मोगुल' से आमिर खान के अलग होने के बाद डायरेक्टर सुभाष कपूर हटाए गए