नई दिल्ली: बॉलीवुड में इस वक्त मीटू मुहिम ने जोर पकड़ा हुआ है, इसके तहत कई एक्ट्रेसेस ने खुलकर अपने साथ हुए यौन शोषण पर लिखा है। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी मीटू मुहिम के तहत अपनी चुप्पी तोड़ी है, और यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई है। सोनी राजदान पहले एक्ट्रेस थीं और उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है। सोनी ने खुलासा किया है कि फिल्म के सेट पर एक शख्स ने उनसे रेप करने की कोशिश की थी।
'द क्विंट' को दिए इंटरव्यू में सोनी राजदान ने खुलासा करते हुए बताया- ''मेरे साथ एक बार ऐसा ही एक हादसा होने वाला था। मैं शूटिंग के सेट पर थी और वहां एक जानने वाले ने मेरा रेप करने की कोशिश की, मेरी किस्मत अच्छी थी कि मैं बच गई।''
सोनी राजदान ने बताया- ''मैंने इस बारे में उस वक्त इसलिए कुछ नहीं बोला क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि उस शख्स का परिवार सफर करे। ये सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन उसका परिवार था छोटे-छोटे बच्चे थे। उस वक्त मैंने यह भी सोचा कि कुछ हुआ नहीं तो मैंने खुद को संभाल लिया। लेकिन मैंने उस आदमी से दोबारा कभी बात नहीं की। मैंने उस वक्त शर्म की वजह से चुप्पी नहीं रखी थी बल्कि वजह यही थी कि मैं उसके परिवार को दुख नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैंने अपनी रूममेट को ये बात शेयर की और उसके बाद कुछ नहीं कहा। लेकिन आज यह होता तो मैं चुप नहीं बैठती, लेकिन उस वक्त पता नहीं क्या होता, शायद एक्शन भी नहीं लिया जाता।''
सोनी राजदान से जब ये पूछा गया कि क्या वो आज उस शख्स का नाम लेना चाहती हैं इस पर उन्होंने कहा- बिल्कुल नहीं।
आलोक नाथ पर भी बोलीं सोनी राजदान
सोनी राजदान ने अभिनेता आलोक नाथ पर भी चुप्पी तोड़ी है, सोनी ने कहा है- मुझे यह बात पता है कि वो ड्रिंक करके अलग शख्स बन जाते हैं। जब वो नशे में नहीं होते हैं तब वो बिल्कुल अलग होते हैं। सोनी ने कहा मेरे साथ उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया लेकिन मुझे उनके बारे में थोड़ा बहुत पता था। सोनी ने आगे कहा- विनता में मेरी अच्छी दोस्त है, जब मैंने उसका पोस्ट पढ़ा तो मैं शॉक्ड रह गई। सोनी ने कहा आलोक नाथ को अपने किए पर माफी मांग लेनी चाहिए।
Also Read:
#MeToo: सुशांत सिंह राजपूत ने शेयर किए थे संजना संघी के स्क्रीनशॉट, अब एक्ट्रेस का आया बयान
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी में होंगे 4 ग्रैंड फंक्शन, सिर्फ 30 मेहमानों को न्योता?
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी में मेहमानों को मोबाइल ले जाना होगा मना?