नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और परिणीती चोपड़ा के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' काफी चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, लेकिन इस बार फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज करने का एक अनोखा तरीका खोज निकाला है। दरअसल फिल्म में आयुष्मान खुराना एक लेखक का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं, फिल्म की कहानी भी उन्हीं के लिखे एक नॉवेल के जरिए दिखाई जाएगी। इसलिए अब इसके ट्रेलर का ट्रेलर भी नॉवल वाले अंदाज में ही चैप्टर्स के रूप में रिलीज किया जा रहा है।
- प्रियंका चोपड़ा ने दी एंजेलिना जोली को मात, बनीं दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला
- बर्थडे पर देखें प्रभुदेवा के कुछ बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस
फिल्म के ट्रेलर का एक हिस्सा सोमवार को रिलीज हो चुका है। 1 मिनट 56 सेकंड के इस ट्रेलर में आयुष्मान और परिणीती का बचपन दिखाया गया है। इस ट्रेलर में देखा जा सकता है कि किस तरह से बिन्दू और अभि और मुलाकात होती है और कैसे दोनों दोस्त बन जाते हैं। इसके साथ ही ट्रेलर के आखिर में बताया गया है कि इसका दूसरा चैप्टर 4 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।
आकाश रॉय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बता दें कि फिल्म में अभिनय करने के साथ परिणीति चोपड़ा ने इसमें अपनी आवाज भी दी है। उनका एक गाना रिलीज भी हो चुका है।
इस फिल्म के अलावा परिणीति चोपड़ा रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'गोलमाल' की चौथी श्रृखंला में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन, अरशद वारसी, श्रेयास तलपड़े, कुणाल खेमू और तब्बू जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।