Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Mere Pyare Prime Minister Trailer: मां को इंसाफ दिलाने के लिए मुंबई से दिल्ली आए बच्चे की कहानी दिखाती है फिल्म

Mere Pyare Prime Minister Trailer: मां को इंसाफ दिलाने के लिए मुंबई से दिल्ली आए बच्चे की कहानी दिखाती है फिल्म

Mere Pyare Prime Minister Trailer: फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 10, 2019 20:59 IST
 Mere Pyare Prime Minister Trailer
Image Source : INSTAGRAM Mere Pyare Prime Minister Trailer

Mere Pyare Prime Minister Trailer: फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर शेयर किया है। यह एक छोटे बच्चे की कहानी है, जो अपनी मां को न्याय दिलाने के लिए मुंबई से दिल्ली प्रधानमंत्री के पास आता है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा 'रंग दे बसंती' और 'भाग मिल्खा भाग' के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उनकी यह फिल्म कम बजट की लग रही है।

ट्रेलर की शुरुआत में स्लम के बच्चे भारत के प्रधानमंत्री के घर 7, लोक कल्याण मार्ग की तरफ जाते नज़र आते हैं। उनमें से एक बच्चा कन्हैया गार्ड से पूछता है कि भारत के प्रधानमंत्री यही रहते हैं ना। इसके बाद फ्लैशबैक की स्टोरी दिखाई जाती है।

कन्हैया स्लम में अपनी मां सरगम (अंजलि पाटिल) के साथ रहता है। वो मां की मदद के लिए छोटे-मोटे काम करता है। एक बार उसे सड़क पर कंडोम बेचने के लिए भी कहा जाता है।

एक दिन सरगम का रेप हो जाता है। मां का रेप कन्हैया को प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखने को मजबूर करता है। अपने दोस्तों के साथ वो प्रधानमंत्री को चिट्ठी देने के लिए दिल्ली आता है। वहां का एक अधिकारी (अतुल कुलकर्णी) कन्हैया से वो चिट्ठी ले लेता है।

फिल्म खुले में शौच और सफाई जैसे मुद्दों को भी दिखाता है। देखें ट्रेलर...

फिल्म 15 मार्च को रिलीज़ होगी।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Koffee With Karan 6: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया भी बनेंगे मेहमान

Photos: अनुराग बासु के सरस्वती पूजा सेलिब्रेशन में पहुंचे अभिषेक बच्चन, कटरीना कैफ सहित ये सिलेब्स

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement