मुंबई: फिल्मकार राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'मेरे प्यारे प्रधानमंत्री' को लेकर पिछले कुछ वक्त से काफी चर्चा बनी हुई है। लेकिन जब से राकेश ने अपनी इस फिल्म को लेकर घोषणा की है तभी से इसकी तुलना अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' के साथ की जा रही है। हालांकि इसे लेकर हाल ही में राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने इन खबरों का पूरी तरह से खंडन किया है। उनका कहना है कि दोनों ही फिल्म एक दूसरे से बिल्कुल अगल हैं। दोनों का आपस में कोई तालमेल नहीं है। राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने हाल ही दिए एक बयान में कहा है कि "मेरी फिल्म और अक्षय की फिल्म में कोई भी समानता नहीं है। मेरी फिल्म की कहानी झुग्गी बस्ती में सेट की गई है।"
हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी फिल्म भी स्वच्छता पर आधारित है। राकेश ने आगे कहा कि, "हां, फिल्म का मुद्दा स्वच्छता को लेकर है। फिल्म में एक मां- बेटे की कहानी है, जहां एक युवा लड़का प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस बात के लिए अनुरोध करता है कि उसकी मां के लिए शौचालय बनवाया जाये। यह फिल्म अक्षय की तरह कोई प्रेम कहानी नहीं है।" बता दें यह फिल्म चार बच्चों के जीवन पर आधारित है, जो मुंबई की झोपड़ी में रहते हैं और अटूट दोस्ती की मिसाल पेश करते हैं।
उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग वास्तविक स्थानों पर की है। राकेश मेहरा ने पिछले दिनों बताया था कि, "पिछले तीन वर्षो से इस विषय पर काम कर रहा हूं। मैं दिल्ली का लड़का हूं और मेरी ज्यादातर फिल्मों में उत्तर भारत की झलक देखने को मिलती है। चूंकि 1988 से मुंबई में रह रहा हूं तो इस शहर को एक वैश्विक शहर में तब्दील होते देखा है। इमारतें अब लंबी हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी उनके आसपास झुग्गियां बनी हुई हैं, जो हमेशा मुझे चकित कर रही थीं।" सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू पर बोले पापा शाहरुख खान