Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मीज़ान जाफरी ने अपने और नव्या नवेली के रिश्ते को लेकर किया ये खुलासा, कहा- हम सिर्फ.....

मीज़ान जाफरी ने अपने और नव्या नवेली के रिश्ते को लेकर किया ये खुलासा, कहा- हम सिर्फ.....

मीज़ान जाफरी ने नव्या नवेली के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर ये बात कही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 05, 2019 19:25 IST
Navya naveli nanda and meezan jaffrey
Navya naveli nanda and meezan jaffrey

जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी ने फिल्म 'मलाल' के साथ बॉलीवुड में कदम रख दिया है। मीज़ान ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ अपनी डेटिंग के अफवाहों पर खुलकर बात की। 'मलाल' के प्रमोशन में मीजान ने एक चैट शो में कहा, "कोई रिलेशनशिप नहीं है। हम दोस्त हैं और दोस्तों के भी संबंध होते हैं। यह हमेशा बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड जैसी कोई चीज नहीं है। महज हमें दोस्तों संग थिएटर से बाहर निकलते देखा गया, इसका यह मतलब नहीं है कि हम डेट कर रहे हैं।"

इसके बाद शो के मेजबान ने मीजान के साथ एक गेम खेला जिसमें मीजान से पूछा गया कि नव्या, सारा अली खान और अनन्या पांडे में से वह किसे मारना चाहते हैं, किससे शादी करना चाहते हैं और किससे जुड़ना चाहते हैं, तो इस पर मीजान ने शादी के लिए नव्या को चुना, हुक-अप के लिए सारा अली खान का नाम लिया और अनन्या को मारने का निश्चय किया।

मीजान अपने सह-कलाकार शर्मिन सहगल संग जूम के शो 'बाय इंवाइट ओनली' में नजर आए।

उनकी आने वाली फिल्म 'मलाल' के निर्देशक मंगेश हडवाले हैं। यह फिल्म आज रिलीज हो गई है।

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

मीज़ान जाफरी ने 'पद्मावत' में किया था रणवीर सिंह के बॉडी डबल का काम

जावेद जाफरी ने बेटे मीज़ान के साथ 'Aila Re' पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख आप भी लगेंगे झूमने

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement