नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रही। रिलीज से पहले ही लोगों ने पद्मावती को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया है। प्रदर्शन में बीजेपी नेताओं के साथ-साथ सरकार के कई मंत्री भी उनका साथ दे रहे हैं। आपको बता दें कि जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है इसके विरोध करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ते जा रही है। करणी सेना के बाद अब मेरठ के क्षत्रिय समुदाय के लोगों ने दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर कलम करने पर 5 करोड़ रुपये इनाम के रूप में देने की घोषणा की है। यहां भी पढ़ें:INDIA TV के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने देखी फिल्म 'पद्मावती', जानिए क्या है फिल्म में रात 9 बजे16 साल की लड़की संग यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने तोड़ी चुप्पीVIDEO: 'गोलमाल अगेन' के गाने पर गौहर खान ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामाअगली स्लाइड में पढ़ें आपको बता दें कि कल का दिन पद्मावती के लिए अच्छा नहीं रहा। एक तरफ रणवीर सिंह को करणी सेना की लगातर धमकी मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड ने फिल्म की अनकट कॉपी को तकनीकी कारणों से वापस लौटा दी है। साथ ही करणी सेना ने खुलेआम रणवीर सिंह को समाज से बहिष्कार करने की धमकी दी है। आपको बता दें कि मुंबई में फिल्म का विरोध करने के लिए टीम बनाई गई है।आज करणी सेना और शेर सिंह राणा की ओर से प्रेस कॉन्प्रेंस करेंगे। फिलहाल चित्तौड़गढ़, हिसार में विरोध में प्रदर्शन जारी है। इन विवादों के एक बीच एक सवाल आता है कि 3 मिनट के प्रोमो देखकर आप कैसे तीन घंटे की फिल्म के लिए इस तरह के बयानबाजी कर सकते है। क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म में राजपूतों के खिलाफ ऐसा कुछ नहीं दिखाया है कि जिससे उनके मान या प्रतिष्ठा के सम्मान को चोट पहुंचे। अगली स्लाइड में पढ़ें फिल्म को लेकर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए गृह राज्यमंत्री रणजीत पाटील ने कहा कि फिल्म रिलीज होने पर सिनेमाघरों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। गृह राज्यमंत्री दीपक केसरकर ने भी कहा कि जब भी किसी फिल्म को लेकर किसी तरह का विवाद हुआ है। दोनों पार्टियों ने मिल बैठकर मामले को हल किया है। इसी तर्ज पर पद्मावती फिल्म को भी सुलझाया जाना चाहिए। राज्य सरकार ने फिल्म निर्माता लीला भंसाली की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। जुहू स्थित भंसली के घर और दफ्तर के बाहर पहले से ही पुलिस का पहरा था, लेकिन अब वहां पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। भंसाली की सुरक्षा में दो गनमैन भी तैनात कर दिए गए हैं। अगली स्लाइड में पढ़ें