जिंदगी की इस बड़ी दुर्घटना ने मीना कुमार को मानसिक रूप से बिल्कुल तोड़कर रख दिया था। इसके बाद ही वह अपने दिमाग को शांत रखने के लिए बहुत शराब पीने लगीं। मानसिक तनाव और बढ़ता शराब का सेवन ही उनकी अकाल मृत्यु की भी वजह बन गया। मीना वर्ष 1972 को इस दुनिया को अलविद कह गई थी, उस समय वह सिर्फ 39 साल की ही थीं।