Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. संसद पहुंचा MeToo का मुद्दा, रवि किशन ने कहा- बॉलीवुड में होती है सौदेबाजी

संसद पहुंचा MeToo का मुद्दा, रवि किशन ने कहा- बॉलीवुड में होती है सौदेबाजी

 रवि किशन ने कहा वो भी बेटी के पिता हैं और इस तरह के व्यवहार से दुखी हैं। रवि किशन ने ऐसे कानून की मांग की जिससे महिलाओं या लड़कियों का भय कम हो सके।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: September 21, 2020 11:39 IST
ravi kishan , payal ghosh, me too- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM RAVI KISHAN संसद पहुंचा MeToo का मुद्दा

फिल्म इंडस्ट्री में जहां एक तरफ ड्रग्स की चर्चा हो रही थी वहीं अब एक बार फिर मीटू का मुद्दा चर्चा में आ गया है। हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और वो अब इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराने वाली हैं। वहीं दूसरी तरफ निर्देशक ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है। मीटू का मुद्दा अब संसद भी पहुंच चुका है। बीती रात बीजेपी सांसद रविकिशन ने ये मुद्दा संसद में रखा और कठोर कानून की मांग रखी। रवि किशन ने कहा वो भी बेटी के पिता हैं और इस तरह के व्यवहार से दुखी हैं। रवि किशन ने ऐसे कानून की मांग की जिससे महिलाओं या लड़कियों का भय कम हो सके।

रवि किशन ने मुद्दा उठाते हुए संसद में कहा- ''हमारे देश की बेटियां दुर्गा और गोमाता की तरह पूजी जाती हैं लेकिन बॉलीवुड समेत तमाम ऐसे क्षेत्र हैं जहां कुछ लोग उनकी किस्मत चमकाने का दावा करते हैं और फिर सौदेबाजी करते हैं।''

रवि किशन ने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उनकी बातों से साफ था कि उनका इशारा अनुराग कश्यप और पायल घोष मामले की तरफ था। कल इंडिया टीवी से बात करते हुए भी रवि किशन ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी। 

रवि किशन ने मीटू पर बोलते हुए कहा- ''कोई भी लड़की सरेआम अपने आपको सोशल मीडिया में लाकर अपने खानदान और सारी दुनिया के सामने कहती है तो उसे जज करना गलत है। उनकी हिम्मत का सम्मान करिए। आप इसकी गंभीरता को समझिए। आपने अगर गलत किया है तो उसकी जांच होगी। वरना ये फैशन बन जाएगा। अगर काम के बहाने शोषण होता है तो गलत है, हम आत्मनिर्भर और सुंदर भारत देखना चाहते हैं।'' 

रवि किशन ने एक दिन पहले ट्वीट करके कहा भी था कि वो इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।

Exclusive: दलीप ताहिल ने कहा- बॉलीवुड में ही नहीं हर जगह यौन शोषण की समस्या मौजूद है

बता दें, रवि किशन और अनुराग कश्यप के बीच जुबानी जंग की शुरुआत सुशांत और रिया केस से शुरू हुई थी, अनुराग कश्यप ने रवि किश पर सीधा हमला किया, अनुराग ने लिखा कि रवि किशन गांजा पीते हैं जिसके बाद रवि किशन ने उन्हें सोच समझकर बयान देने की नसीहत दी। अब पायल घोष के आरोपों के बाद रवि किशन खुलकर अपनी बात रख रहे हैं और पायल घोष का सपोर्ट कर रहे हैं।

अनुराग कश्यप Vs पायल घोष LIVE: एक्ट्रेस के आरोपों पर कश्यप के वकील ने जारी किया स्टेटमेंट

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement