Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुनील ग्रोवर के साथ झगड़े पर फिर बोले कपिल शर्मा, जानें अब क्या कहा

सुनील ग्रोवर के साथ झगड़े पर फिर बोले कपिल शर्मा, जानें अब क्या कहा

कपिल शर्मा ने कहा कि उनमें जो सबसे बड़ा बदलाव आया है वह यह, कि वह अब शांत हो गए हैं...

Reported by: Bhasha
Published : November 12, 2017 19:37 IST
Sunil Grover and Kapil Sharma
Sunil Grover and Kapil Sharma

मुंबई: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ कपिल शर्मा का झगड़ा सुर्खियों में रहा, उनकी आलोचना हुई और उनका शो बंद भी हुआ जिस पर कपिल को बेहद अफसोस है, लेकिन उनका कहना है कि शायद उनके बीच यह झगड़ा होना ही था। कपिल पर साथी कलाकारों के साथ बुरा बर्ताव करने के आरोप लगते रहे हैं। उनके कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉक्टर गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार निभाने वाले सुनील के साथ एक विमान में मारपीट की खबरें आईं और मार्च में सुनील शो से अलग हो गए। अन्य कलाकारों के साथ भी ऐसे ही विवाद सामने आए जिसके बाद निर्माताओं के पास इस कार्यक्रम को रोकने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं रहा।

‘घटनाएं आपको बहुत कुछ सिखाती हैं’

कपिल ने कहा, ‘ये घटनाएं आपको बहुत कुछ सिखाती हैं। अगर आप खुश हैं तो भी आपको एक सीमा में रहना होगा। अगर आप तनाव में हैं तो शांत रहिए और इससे बाहर आने के लिए शराब का सेवन न करें। इससे स्थिति और बिगड़ती है। कभी-कभी मुझे शो से इतनी कमाई नहीं होती थी जितना कि मेरी ही जेब से लग जाता था। मैं व्यापारी नहीं हूं।’ 

‘झगड़े की खबरों ने परेशान कर दिया था’
कपिल ने कहा कि जब यह खबर सार्वजनिक हुई कि लंबे समय के सहयोगी के साथ उनका बड़ा झगड़ा हुआ है तो वह बहुत ‘परेशान’ हुए। उन्होंने कहा,‘जब यह खबरें आने लगीं तो मेरा मानना है कि चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं थीं। मैं लगातार विमान यात्राएं कर रहा था। मैं घर भी नहीं जा पा रहा था। मैं होटल पहुंचता था, शूट करता था और दूसरा विमान पकड़ता था। मेरे पास जवाब देने या समझाने का भी वक्त नहीं था।’ कपिल आगे कहते हैं,‘सुनील के साथ जो हुआ, उस पर मुझे अफसोस है। मैं मानता हूं कि जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। पर कभी-कभी मैं यह सोचता हूं कि जो होना है उसको कोई रोक भी नहीं सकता। यह तो होना ही था शायद।’ 

‘लोग वही लिखते हैं जो वे लिखना चाहते हैं’
विवादों के बीच चर्चा होने लगी कि कपिल सफलता के आदी नहीं हैं। इस पर कपिल ने कहा,‘लोग अक्सर लिखते हैं कि मैं सफलता संभाल नहीं पा रहा हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है क्यों? मैं 15 वर्षों से काम कर रहा हूं। मेरे साथ जो काम करते हैं वे बता सकते हैं कि मैं सफलता का आदी हूं या नहीं। अगर मैं वास्तव में सफलता का आदी नहीं होता तो वे मेरे साथ काम नहीं करते। लेकिन लोग वही लिखते हैं जो वे लिखना चाहते हैं। मैं मानता हूं कि आपका काम आपके लिए बोलता है। मैं इसी बात पर विश्वास करता हूं।’

‘अब मैं शांत हो गया हूं’
कपिल ने स्वीकार किया कि इन हालात से वह अवसाद में चले गए थे लेकिन अब सारे मुद्दे और विवादों को पीछे छोड़ कर वह आगे बढ़ गए हैं और अपनी दूसरी फिल्म ‘फिरंगी’ का उन्हें इंतजार है। कपिल इस इस फिल्म के निर्माता भी हैं। कपिल कहते हैं कि उनमें जो सबसे बड़ा बदलाव आया है वह यह, कि वह अब शांत हो गए हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement