Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. काजोल ने अपनी शादी और करियर को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानिए

काजोल ने अपनी शादी और करियर को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानिए

काजोल ने कहा, "विवाहित अभिनेत्रियां लंबे समय से फिल्मों में काम करती रही हैं। फर्क केवल इतना है कि पहले इस बात पर ज्यादा चर्चा नहीं की जाती थी और यह नहीं कहा जाता था कि 'अरे तुम शादीशुदा हो, फिर भी काम कर रही हो'?"

India TV Entertainment Desk
Updated : October 15, 2016 15:36 IST
kajol
kajol

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और अजय देवगन को इंडस्ट्री के सबसे सफल शादीशुदा जोड़े में से एक माना जाता है। ये दोनों एक दूसरे के बिल्कुल अलग होने के बावजूद भी एक दूसरे के लिए परफेक्ट कहे जाते हैं। अब शादी और करियर को लेकर फिर काजोल ने बड़ा बयान दिय़ा।

ये भी पढ़े-

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का कहना है कि विवाह कभी अभिनेत्रियों के करियर में आड़े नहीं आया। पहले भी अभिनेत्रियां विवाह के बाद भी काम करती रहीं और आज भी ऐसा है। फर्क सिर्फ इतना है कि पहले इस पर सवाल नहीं किए जाते थे। काजोल ने कहा, "विवाहित अभिनेत्रियां लंबे समय से फिल्मों में काम करती रही हैं। फर्क केवल इतना है कि पहले इस बात पर ज्यादा चर्चा नहीं की जाती थी और यह नहीं कहा जाता था कि 'अरे तुम शादीशुदा हो, फिर भी काम कर रही हो'?"

काजोल ने कहा, "शर्मिला टैगोर से लेकर मेरी मां (तनुजा), सायरा बानो आदि कई अभिनेत्रियां शादी के बाद भी काम करती रहीं, बल्कि शादी के बाद पहले से भी ज्यादा काम करती रहीं, जैसे कि डिंपल कपाड़िया।"

काजोल ने कहा, "बहुत सी अभिनेत्रियों ने शादी के बाद बिल्कुल भी काम नहीं किया। मुझे लगता है कि यह केवल व्यक्तिगत इच्छा का मामला था।"

काजोल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैंने इसकी शुरुआत की है। मैं केवल कई दिग्गज अभिनेत्रियों के पदचिन्हों पर चली हूं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement