Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हाईस्कूल में फर्स्ट डिवीज़न से पास हुई मराठी एक्ट्रेस

हाईस्कूल में फर्स्ट डिवीज़न से पास हुई मराठी एक्ट्रेस

ब्लॉकबस्टर रहने वाली मराठी फिल्म ' सैराट' ने रिंकू राजगुरू को रातोंरात ही स्टार बना दिया था। रिंकू ने अपने हाईस्कूल रिजल्ट में 66 प्रतिशत अंक लाकर, फर्स्ट डिवीज़न के साथ 10वीं की परीक्षा पास कर ली।

India TV Entertainment Desk
Updated : June 13, 2017 19:27 IST
rinku rajguru
rinku rajguru

नई दिल्ली: पिछले दिनों रिलजी हुई मराठी फिल्म 'सैराट' ने पूरे देश में दर्शकों को खूब प्रभावित किया था। फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रिंकू राजगुरू ने अपनी बेहतरीन अदाकारा से दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब प्रशंसा हासिल की थी। यह उनकी पहली फिल्म थी, पहली ही फिल्म से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था। लेकिन आप जानकर हैरान होंगे कि सभी को अपनी अदाकारी से लुभाने के बाद रिंकू अभी सिर्फ 10वीं क्लास में हैं। और हाल ही में  जब महाराष्ट्र बोर्ड ने मंगलवार, 13 जून को 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए तो मशहुर मराठी फिल्म एक्ट्रेस ने भी अपनी परीक्षा के परिणाम देखे।

ब्लॉकबस्टर रहने वाली मराठी फिल्म ' सैराट' ने रिंकू राजगुरू को रातोंरात ही स्टार बना दिया था। रिंकू ने अपने हाईस्कूल रिजल्ट में 66 प्रतिशत अंक लाकर, फर्स्ट डिवीज़न के साथ 10वीं  की परीक्षा पास कर ली। सोलापूर जिले की रहने वाली रिंकू जब फिल्म के बाद स्टार बन गईं तो उनको स्टार वाली ही कईं और समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। रिंकू के स्कूल जाते समय, उनके स्कूल के बाहर, फैन्स की भीड़ लग जाती थी। जो कि सिर्फ उन्हें एक झलक देखना चाहती थी।

जब भीड़ हर बीते दिन के साथ बढ़ने लगी तो उन्होनों कुछ दिनों बाद इस समस्या के चलते स्कूल जाना ही छोड़ दिया। इसके बाद मजबूरन घर पर ही पढ़ाई करने के बावजूद वह फर्स्ट डिवीजन से पास हो गई। अपनी फिल्म 'सैराट' में मुख्य भूमिका में रहने वाली रिंकू 9वीं कक्षा में 81.6 प्रत्शत स्कोर कर पास हुईं थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement