Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली के काम की फैन हैं मानुषी छिल्लर

बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली के काम की फैन हैं मानुषी छिल्लर

मानुषी फिल्म 'पृथ्वीराज' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 09, 2020 20:45 IST
MANUSHI CHHILLAR
Image Source : INSTAGRAM/MANUSHICHHILLAR  एस एस राजामौली के काम की फैन हैं मानुषी छिल्लर

मुंबई: पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उनका कहना है कि वह निर्देशक एसएस राजामौली के फिल्मों की प्रशंसक रही हैं और वह अकसर उनकी फिल्में देखा करती हैं। मानुषी कहती हैं, "राजामौली सर हमारे समय के सबसे उत्कृष्ट फिल्मकारों में से एक हैं और मैं उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। ये काफी भिन्न किस्मों की होती हैं। उन्होंने भारतीय सिनेमा को हमेशा याद रखी जाने वाली कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं। बाहुबली और मगधीर मेरी उनकी पसंदीदा फिल्मों में से हैं और मैं उन्हें बार-बार देख सकती हूं।"

मानुषी फिल्म 'पृथ्वीराज' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे। फिल्म चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। इसमें अक्षय शीर्ष भूमिका में हैं, जबकि मानुषी उनकी पत्नी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं।

इसके अलावा, मानुषी एक और फिल्म में विक्की कौशल के विपरीत भी नजर आएंगी। यह फिल्म फिलहाल के लिए शीर्षकविहीन है।

(इनपुट- आईएएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail