Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की अपील, 'गरीबों को राशन के साथ मुफ्त सैनिटरी पैड की आपूर्ति की जाए'

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की अपील, 'गरीबों को राशन के साथ मुफ्त सैनिटरी पैड की आपूर्ति की जाए'

मानुषी ने कोविड -19 संकट के बीच आवश्यक वस्तुओं के तौर पर सैनिटरी पैड को शामिल करने के सरकार के फैसले की सराहना की।

Written by: IANS
Updated : April 25, 2020 10:03 IST
manushi chhillar sanitary pad corona virus latest news
Image Source : INSTAGRAM मानुषी छिल्लर ने मुफ्त सैनिटरी पैड की आपूर्ति की अपील की

मुंबई: पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने राज्य सरकारों से वंचितों को दैनिक राशन के साथ ही सैनिटरी पैड बांटने का भी आग्रह किया है। मानुषी ने कोविड -19 संकट के बीच आवश्यक वस्तुओं के तौर पर सैनिटरी पैड को शामिल करने के सरकार के फैसले की सराहना की। हालांकि, उनका कहना है कि कोरोना वायरस के कारण दिहाड़ी कामगारों के हाथों में धन की कमी के कारण वंचित महिलाओं को गंभीर जोखिम हो गया है।

मानुषी ने कहा, "मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि कोविड संकट के दौरान भारत सरकार द्वारा सैनिटरी पैड को एक आवश्यक वस्तु के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। हालांकि, हमें इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि महिलाएं, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर तबके से, मुफ्त में पैड प्राप्त कर सकें। मैं विभिन्न राज्यों की सरकारों से आग्रह करती हूं कि वे दैनिक राशन के साथ-साथ वंचितों को सैनिटरी पैड वितरित करने की कृपा करें।"

मानुषी इस साल के अंत में अक्षय कुमार के साथ ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement