मुंबई: सिडनी फिल्म महोत्सव में नंदिता दास की फिल्म ‘ मंटो ’ और कबीर चौधरी निर्देशित फिल्म ‘ महसमपुर ’ दिखायी जायेगी। ‘ मंटो ’ का हाल में कान फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने जाने माने लेखक मंटो का किरदार निभाया है। ‘ कान उन सर्टेन रिगार्ड ’ में प्रीमियर के दौरान फिल्म ‘ मंटो ’ की जबरदस्त तारीफ हुई।
नंदिता की यह फिल्म लेखक की चार प्रमुख रचनाओं पर आधारित है। अपने उथल - पुथल से भरे जीवन में लेखक ने कई बेहतरीन रचनाएं कीं। अपनी रचनाओं में उन्होंने 1947 में भारत - पाकिस्तान विभाजन के क्रूर पक्ष को भी उभारा। नंदिता ने बयान में कहा कि कान में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद सिडनी फिल्म महोत्सव में ‘ मंटो ’ को दिखाये जाने से बेहद खुश हूं। भारत में यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी।
‘ महसमपुर ’ फिल्म पंजाबी लोक गायकों चमकीला और अमरजोत की हत्या पर बनी है। वर्ष 1988 में दोनों को गोली मार दी गयी थी।