Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रद्धा कपूर नहीं अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में सोचकर मनोज मुंतशिर ने लिखा था ‘तेरी गलियां’ गाना

श्रद्धा कपूर नहीं अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में सोचकर मनोज मुंतशिर ने लिखा था ‘तेरी गलियां’ गाना

'तेरी गलियां', 'तेरे संग यारा' और 'साथी रे' जैसे हिट गानों की रचना मनोज ने ही की है और इसके साथ ही फिल्म 'बाहुबली' की कहानी पर आधारित मैगनम कॉमिक पुस्तक में उन्होंने हिंदी के डायलॉग्स भी लिखे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 23, 2019 15:29 IST
मनोज मुंतशिर
मनोज मुंतशिर

नई दिल्ली: लेखक-गीतकार मनोज मुंतशिर हाल ही में ‘केसरी’ में लिखे अपने गाने ‘तेरी मिट्टी’ से काफी मशहूर हो गए। रोज सैकड़ों-हजारों ट्वीट्स से फैन्स उन्हें बधाई देने लगे। जब उनसे इस सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने लेखन को कभी भी आजीविका के रूप में नहीं लिया, बल्कि उनके लिए यह एक महाशक्ति है।

मनोज ने कहा, "लेखन मेरा जुनून है। किसी भी शैली में लेखन को मैं कभी चुनौती के रूप में नहीं देखता हूं। मैं आजीविका के लिए नहीं लिखता हूं। मैं कभी यह सोचकर नहीं लिखता कि मेरे लेखन का यह हिस्सा मुझे और पैसे कमाने में मेरी मदद करेगा। मैं पैसे के लिए नहीं लिखता हूं। यह मेरी एक बहुत बड़ी ताकत है और मुझे इसका बेहतर उपयोग पसंद है।"

'तेरी गलियां', 'तेरे संग यारा' और 'साथी रे' जैसे हिट गानों की रचना मनोज ने ही की है और इसके साथ ही फिल्म 'बाहुबली' की कहानी पर आधारित मैगनम कॉमिक पुस्तक में उन्होंने हिंदी के डायलॉग्स भी लिखे हैं।

मनोज कहते हैं, "लिखने के दौरान मैं वास्तविक जीवन के अनुभवों का इस्तेमाल करता हूं और कोशिश यही रहती है कि गाने या डॉयलॉग्स को इस तरह से लिखूं कि वे वास्तविक लगें। अपने अनुभवों से मुझे प्रेरणा मिलती है।"

वह आगे कहते हैं, "'तेरी गलियां' गाने को जब मैं लिख रहा था, तब मैं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बारे में नहीं, बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में सोच रहा था।"

इसे भी पढ़ें-

सलमान खान फिर बनेंगे तेरे नाम के राधे

रोमांटिक चेहरे से ढाई किलो हाथ के बाद ऐसे असली देशभक्त बनें सनी देओल

क्या दबंद 3 में शाहरुख खान भी सलमान खान के साथ आएंगे नजर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement