Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘अय्यारी’ के अलावा अब इस फिल्म में भी नजर आएंगे मनोज बाजपेयी, खत्म हुई शूटिंग

‘अय्यारी’ के अलावा अब इस फिल्म में भी नजर आएंगे मनोज बाजपेयी, खत्म हुई शूटिंग

अभिनेता मनोज बाजपेयी पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'अय्यारी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'भोंसले' की भी शूटिंग खत्म कर ली है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : December 29, 2017 17:38 IST
manoj
manoj

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'भोंसले' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे। अब हाल ही में उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी मनोज ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भोंसले' की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। हमने फिल्म से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति - देवाशीष मखीजा, पीयूष सिंह, संदीप कपूर, सौरभ गुप्ता, नमिता लाल के जुनून और प्रयासों की मदद से फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन 'अज्जी' के लिए चर्चित देवाशीष मखीजा ने किया है। इस फिल्म में मनोज वाजपेयी मरनासन्न अवस्था वाले एक स्थानीय पुलिसकर्मी की भूमिका निभाते हुए पर्दे पर नजर आने वाले हैं।

बता दें कि इसके अलावा मनोज को फिल्मकार नीरज पांडे के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'अय्यारी' में भी देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्री और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारे भी मुख्य  भूमिकाएं निभाते हुए नजर आने वाले हैं। कुछ वक्त पहले ही उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म में सिद्धार्थ और मनोज बाजपेयी एक गुरि शिष्य की जोडी में दिख रहे हैं, जो काफी दिलचस्प होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement