Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान के साथ द-बैंग टूर में परफॉर्म करके उत्साहित हैं मनीष पॉल

सलमान के साथ द-बैंग टूर में परफॉर्म करके उत्साहित हैं मनीष पॉल

मशहूर टेलि​विजन अभिनेता और मेजबान मनीष पॉल सुपरस्टार सलमान खान के ‘द बंग’ वर्ल्ड टूर की मेजबानी करने के साथ ही उसमें प्रस्तुति भी की। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘तेरे बिन लादेन 2’ के अभिनेता, सलमान के साथ अपने वर्ल्ड टूर को लेकर काफी उत्साहित थे और इसकी तैयारी भी शुरु कर दी थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 23, 2018 17:27 IST
सलमान-मनीष
सलमान-मनीष

नई दिल्ली: मशहूर टेलि​विजन अभिनेता और मेजबान मनीष पॉल सुपरस्टार सलमान खान के ‘द बंग’ वर्ल्ड टूर की मेजबानी करने के साथ ही उसमें प्रस्तुति भी की। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘तेरे बिन लादेन 2’ के अभिनेता, सलमान के साथ अपने वर्ल्ड टूर को लेकर काफी उत्साहित थे और इसकी तैयारी भी शुरु कर दी थी। मनीष ने एक बयान में कहा, ‘मैं टूर को लेकर काफी खुश हूं क्योंकि यह मेरा पहला टूर है। सलमान खान, प्रभु देवा, बिपाशा बसु, डेजी शाह और बाकी सब के साथ प्रस्तुति देना एक बेहतरीन अनुभव था सलमान भाई मेरे फैमली मेंबर के तरह हैं। अब मैं सलमान भाई के साथ होस्ट करूंगा लेकर काफी उत्साह सिर्फ मेजबानी ही नहीं, कुछ अलग करने पर भी मज़ा आया था यह काफी शानदार होने वाला‘द बंग-द टूर’ नामक समारोह का आयोजन ‘द चॉकलेट रुम’ ने किया गया था। इसमें सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और रैपर बादशाह भी नजर आए थे।

मनीष ने बताया जब मुझे जब फोन आया तो मुझे डर गया। मैंने उन्हें अपनी हालत के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि चिंता न करें। मैं बहुत खुश था और फैसला किया कि अगर मुझे सलमान सर के साथ जाना है, तो मुझे न केवल उसके जैसा फिट होना होगा बल्कि मेरे शरीर को इस तरह से बनाना होगा कि मुझे उसके जैसे शर्टलेस पर जाने में सक्षम होना चाहिए। "

सलमान-मनीष

सलमान-मनीष

मनीष पॉल

मनीष पॉल

मनीष याद करते हैं, "वह वही है जिसने मुझे गायक बनने के लिए कहा था और मैने सलमान भाई के सामने 'हरजाई" गाया |

सलमान-मनीष

सलमान-मनीष

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement