Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मणिकर्णिका टीजर: जंग के मैदान में अंग्रेज़ों को ललकारती कंगना का फर्स्ट लुक जारी

मणिकर्णिका टीजर: जंग के मैदान में अंग्रेज़ों को ललकारती कंगना का फर्स्ट लुक जारी

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के फैंस के लिए खुशखबरी फिल्म 'मणिकर्णिका' का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 02, 2018 11:13 IST
kangana ranaut
kangana ranaut

नई दिल्ली: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के फैंस के लिए खुशखबरी फिल्म 'मणिकर्णिका' का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था आखिरकार आज रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर वीडियो में झांसी की रानी के रूप में कंगना रनौत का एक निडर और साहसी रूप नज़र आ रहा है।

फिल्म में झांसी की रानी के रूप में कंगना के क्या तेवर और दांव-पेंच होंगे, यह इस टीज़र से साफ ज़ाहिर हो जाता है। जंग के मैदान में अंग्रेज़ों को ललकारती कंगना, अपने दत्तक पुत्र को अपने साथ लड़ाई के बीच ले जाती कंगना...ऐसे न जाने कितने ही रूप इस टीज़र में देखने को मिले हैं। 

कंगना के अलावा 'मणिकर्णिका' के टीज़र की यूएसपी है मेगास्टार अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़, जिसने जैसे झांसी की रानी की शौर्य गाथा और उनके पराक्रम की कहानी में जान ही फूंक दी है। इस टीज़र को गांधी जयंती के शुभ मौके पर रिलीज़ किया गया है। बता दें कि इस फिल्‍म का निर्माण जी स्टूडियो द्वारा किया गया है, जिसमें कंगना रनौत के अलावा अंकिता लोखंडे झलकारी बाई की भूमिका में नजर आएंगी। 

फिल्‍म की रिलीज डेट अगले साल 25 जनवरी 2019 को रखी गई है। इसमें रानी लक्ष्‍मीबाई के बचपन से लेकर शादी और अंग्रजों से जंग तक की कहानी द‍िखाई जाएगी। देश के कई हिस्सों में फिल्म की शूटिंग हुई है, जिसमें बनारस, आमेर, जयपुर आद‍ि शामिल है। 

कंगना रनौत अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि 'मणिकर्णिका' फिल्म को करने के बाद और इस बहादुर और प्रेरणादायक किरदार को जी कर वह गर्व महसूस कर रही हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी जी-जान लगा दी है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail