![manikarnika new song](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है और इसमें भी फिल्ममेकर्स को पीरियड ड्रामा फिल्में बनाना हमेशा से पसंद रहा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी फैंस के लिए रानी लक्ष्मीबाई की कहानी लेकर आ रही हैं। 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो गया है।
फिल्म 'मणिकर्णिका' का दूसरा गाना 'भारत ये रहना चाहिए' रिलीज किया गया। इस गाने में रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी की झलकियां दिखाई दे रही हैं।
प्रसून जोशी द्वारा लिखा हुआ यह गाना भारत के प्रति समर्पण से भरा हुआ है। गाने को शंकर एहसान लॉय ने म्यूजिक दिया है।
मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में 'मणिकर्णिका' का नया गाना लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में कंगना के साथ प्रसून जोशी भी मौजूद थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ फिल्म के इस गाने को रिलीज किया गया। इस नए गाने में लक्ष्मी बाई के बचपन की झलकियां भी हैं और अंग्रेजों से उनकी लड़ाई भी देखने को मिल रही है।
देखिए, देशभक्ति से भरा मणिकर्णिका का नया गाना, 'भारत ये रहना चाहिए'-
जाह्नवी कपूर और अमीषा पटेल एक जैसे बैग के साथ हुई स्पॉट, इस बैग की कीमत 1 लाख से भी ज्यादा
जाह्नवी कपूर के एक फैन ने की ऐसी हरकत कि देखते ही बोलीं- 'Oh My God'
राजकुमार हिरानी पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर बोले '3 इडियट्स' के एक्टर शरमन जोशी