Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Manikarnika Box Office Collection: कंगना रनौत की फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल

Manikarnika Box Office Collection: कंगना रनौत की फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 18, 2019 22:21 IST
Manikarnika enters in 100 crore club
Image Source : TWITTER Manikarnika enters in 100 crore club

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म को बॉक्स-ऑफिस पर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'गली बॉय' से कड़ी टक्कर मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म 100 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हो गई है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया ने लिखा- ''मणिकर्णिका चौथे रविवार को 100 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल हो गई है। पहले हफ्ते 61.51 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 24.39 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते 11.64 करोड़ रुपये, वीकेंड 4- शुक्रवार 2.51 करोड़ रुपये, शनिवार 0.47 करोड़ रुपये, शनिवार 0.65 करोड़ रुपये, रविवार 1.39 करोड़ रुपये। कुल- 100.05 करोड़ रुपये।''

फिल्म की सफलता पर कंगना ने कहा था- ''कमर्शियल सक्सेस ने बतौर डायरेक्टर मेरी पहली फिल्म को और खास बना दिया है। मणिकर्णिका को लोगों ने पसंद किया है और इसने रानी लक्ष्मीबाई की विरासत के साथ न्याय किया है।''

कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर अपनी खुशी ज़ाहिर की।

फिल्म भारत के 3000 स्क्रीन्स और विदेशों के 700 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है। फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में रिलीज़ हुई है।

फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, मिष्टी चक्रवर्ती, रिचर्ड कीप, जिशू सेनगुप्ता, डैनी, सुरेश ओबेरॉय, अतुल कुलकर्णी भी हैं।

'मणिकर्णिका' के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'ठाकरे' भी रिलीज़ हुई थी। फिल्म शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की ज़िंदगी पर आधारित थी।

कंगना की आने वाली फिल्म राजकुमार राव के साथ 'मेंटल है क्या' है। इसे साथ ही वह अपनी बायोपिक भी खुद डायरेक्ट करेंगी।

Also Read:

कपिल शर्मा ने कहा- मैं देश के साथ खड़ा हूं, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से निकालना समाधान नहीं

Photograph Trailer: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की यूनिक लव-स्टोरी ने किया इम्प्रेस

Gully Boy Box Office Collection Day 4: ज़ोया अख़्तर की फिल्म ने 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement