नई दिल्ली: Manikarnika Box Office Collection Day 2: कंगान रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) को 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस का काफी फायदा हुआ है। रिलीज के दिन फिल्म की धीमी शुरुआत हुई थी लेकिन विकेंड की छुट्टी का फायदा इस फिल्म को हुआ है और फिल्म की दूसरे दिन की कमाई 27 करोड़ के पास पहुंच गई है। फिल्म में झांसी की रानी के किरदार में कंगना रनौत को देखना लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के रिपोर्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार की तुलना में शनिवार को 130 से 140 प्रतिशत तक ज्यादा कमाई देखने को मिली। रिपब्लिक डे के दिन छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला और करीब 18 से 19 करोड़ रुपए कमाए। दो दिन में इस फिल्म ने करीब 26 से 27 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
'मणिकर्णिका' फिल्म के लिए देखना है कि वीकेंड के आखिरी दिन यह कितने रुपए कमाने में कामयाब हो पाती है। 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट में बनी फिल्म को पैसे निकालने की भी टेंशन बनी हुई है। दर्शकों द्वारा कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' को पहले दिन इतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इस फिल्म पर रिव्यू भी काफी मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म को वन वर्ड रिव्यू रेटिंग में 3।5 स्टार्स दिए।
कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म रिलीज होने से पहले ही दर्शकों में कंगना रनौत की फिल्म काफी लाइमलाइट में आ चुकी थी। इस फिल्म को सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देखा, जिसके बाद मुंबई में सेलेब्स प्रीमियर भी हुआ। कई बॉलीवुड सेलेब्स और डायरेक्टर्स ने फिल्म के बारे में अपनी-अपनी राय रखी। हालांकि कंगना रनौत फिल्म के साथ 'ठाकरे' भी रिलीज हुई है, लेकिन लोगों में 'मणिकर्णिका' को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी के डायलॉग प्रसून जोशी ने लिखे है। 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जाता है। डैनी डेन्जोंगपा फिल्म में गुलाम गौज़ खान के किरदार में दिखाई दिए, वह रानी की एक अनुभवी, साहसी और समझदार सेनापति हैं। जबकि अंकिता लोखंडे झलकारी बाई का रोल किया है। वह एक निडर योद्धा होती हैं।
मणिकर्णिका को-डॉयरेक्टर क्रिश का कंगना को लेकर खुलासा, पढ़िए पूरी खबर
अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह की ये क्यूट फोटो देखकर आप भी कहेंगे, वाह क्या बात है...