कंगना रनौत(kangana ranaut) की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी(Manikarnika: the queen of Jhansi) इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनाई गई है। यह एक पीरियड ड्रामा है। मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म से अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। कगंना रनौत फिल्म में तलवारबाजी करती नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही मणिकर्णिका से वह डायरेक्शन में कदम रख रही हैं। फिल्म के एक्शन डायरेक्टर ने उन्हीं हथियारों और तोपों का इस्तेमाल किया है जो 19वीं शताब्दी में मशहूर थीं। फिल्म में आपको कंगना 5 किलो की ढाल लेकर लड़ते हुए नजर आने वाली हैं। मणिकर्णिका में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबेराय, अतुल कुलकर्णी, डैनी डेजोंगप्पा जैसे अन्य कलाकार हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो लोगों को काफी पसंद आया था। इसके साथ ही फिल्म के गाने भी रिलीज हो गए हैं। कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका के लिए बीच में मुश्किलें खड़ी हो गई थीं। करणी सेना ने फिल्म को विवादों में घेर लिया था। मगर अब यह फिल्म विवादों से दूर हो गई है और इस रिपब्लिक डे पर रिलीज हो रही है। अगर आप मणिकर्णिका देखने जाने की सोच रहे हैं तो उससे पहले फिल्म की स्टार कास्ट, गाने, टीजर, ट्रेलर के बारे में बताते हैं।
फिल्म की रिलीजिंग डेट
25 जनवरी 2019
फिल्म की स्टारकास्ट
कंगना रनौत, अंकिता लोखंडे, रिचर्ड कीप, जिस्सू सेन गुप्ता, डैनी डेजोंगप्पा
फिल्म के डायरेक्टर
राधा कृष्णा, कंगना रनौत, जगर्लामुदी
फिल्म के प्रोड्यूसर
कमल जैन, निशांत पित्ती और जी स्टूडियो
फिल्म की कहानी
के.वी विजेंद्र प्रसाद
प्रोडक्शन कंपनी
काइरोस कोनटेंट स्टूडियोज
म्यूजिक
शंकर एहसान लॉय
फिल्म की ड्यूरेशन
2 घंटे 28 मिनट
भाषा
हिंदी, तमिल, तेलगु
बजट
125 करोड़
फिल्म के पोस्टर:
फिल्म के गाने:
फिल्म का टीजर:
फिल्म का ट्रेलर: