फिल्म एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और फिल्म निर्माता राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक राज कौशल को बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ा, इससे पहले कि उन्हें मेडिकल सहायता के लिए अस्पताल ले जाया जाता, उनका निधन हो गया।
मंदिरा बेदी के साथ उनका विवाह 14 फरवरी 1999 में हुआ था। बताया जाता है कि सीरियल 'शांति' फेम मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर पहली बार हुई थी जहां मंदिरा बेदी ऑडिशन देने गई थी। उस वक्त राज मुकुल आनंद के असिस्टेंट थे।
इस वाकये के बारे में जिक्र करते हुए इंटरव्यू में राज कौशल ने बताया, "उस वक्त मैं मुकुल आनंद के यहां चीफ असिस्टेंट था और शो फिलिप 10 के लिए ऑडीशन ले रहा था। मंदिरा को भी ऑडीशन के लिए बुलाया गया, यही वह पहला मौका था जब मैं पहली बार मंदिरा को देखा।"
बता दें शांति सीरियल से पहले मंदिरा बेदी ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में भी काम किया था। इस बारे में जिक्र करते हुए राज कौशल बताते थे कि उन्होंने फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे भी देखी, लेकिन उस दौरान मंदिरा पर उनका ध्यान नहीं गया।
बहरहाल ऑडीशन के दौरान मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे को चाहने लगे, और डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ। राज, मंदिरा से शादी का प्लान बना चुके थे, इसी सिलसिले में उन्होंने मंदिरा को अपने परिवार वालों से मिलवाया और उनकी फैमिली ने मंदिरा को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करना चाहा. मगर मंदिरा के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे, वे नहीं चाहते थे कि मंदिरा की शादी किसी डायरेक्टर से हो।
हालांकि, दोनों के बीच का प्यार के देख कर परिवार वाले राजी हो गए साल 1999 में उनकी शादी हो गई।
राज कौशल यूं तो अपने करियर की शुरूआत फिल्म एक्टिंग से की थी लेकिन बाद में वो फिल्म निर्माता बन गए। उन्होंने अपने करियर में तीन फिल्में बनाई जिसमे 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' शामिल है। राज कौशल फिल्म निर्माता होने के साथ साथ एक स्टंट डायरेक्टर भी थे।
राज कौशल और मंदिरा बेदी के दो बच्चे हैं। इनका एक बेटा है और एक बेटी इन्होंने गोद ली थी।
राज के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सेलेब ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर शोक संदेश लिखा है।