Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 48 साल की उम्र में दोबारा मां बनीं मंदिरा बेदी, 4 साल की बच्ची को लिया गोद

48 साल की उम्र में दोबारा मां बनीं मंदिरा बेदी, 4 साल की बच्ची को लिया गोद

बेदी ने बताया कि बच्ची इस साल 28 जुलाई को उनके परिवार का हिस्सा बनी थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 26, 2020 13:33 IST
mandira bedi adopts baby girl tara bedi kaushal
Image Source : INSTAGRAM: @MANDIRABEDI 48 साल की उम्र में दोबारा मां बनीं मंदिरा बेदी

अभिनेत्री मंदिरा बेदी और उनके निर्देशक पति राज कौशल ने चार साल की बच्ची को गोद लिया है और उसका नाम तारा बेदी कौशल रखा है। एक्ट्रेस ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की तस्वीर साझा की, जिसमें उनका नौ साल का बेटा वीर भी दिखाई दे रहा है। 

बेदी ने लिखा, ‘‘वह हमारे पास आई है। ऊपर वाले के आशीर्वाद की तरह। हमारी नन्हीं सी बिटिया तारा। उसकी आंखें तारों की तरह चमकती हैं। अपने वीर की बहन। आभारी और आनंदित हूं।’’ 

पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट करती नजर आईंं मंदिरा बेदी, बिकिनी फोटो सोशल मीडिया में हुई वायरल

बेदी ने बताया कि बच्ची इस साल 28 जुलाई को उनके परिवार का हिस्सा बनी थी। राज कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘अंतत: परिवार पूरा हुआ।’’ 

बता दें कि मंदिरा के पति राज कौशल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। मंदिरा और कौशल की शादी 14 फरवरी, 1999 को हुई थी। उनका पहला बच्चा साल 2011 में हुआ था, जिसका नाम वीर है। 

मंदिरा 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'साहो' जैसी तमाम बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा 'शांति' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुकी हैं। उन्होंने बतौर होस्ट कई शोज किए हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement