Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'तुम्हारी सुलु' के लिए मानव कौल को देना पड़ा था ऑडिशन, अब दिया यह बयान

'तुम्हारी सुलु' के लिए मानव कौल को देना पड़ा था ऑडिशन, अब दिया यह बयान

थियेटर और फिल्म अभिनेता मानव कौल को नई फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में भूमिका हासिल करने के लिए ऑडिशन देना पड़ा था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 19, 2017 15:07 IST
VIDYA MANAV KAUL TUMHARI SULU
VIDYA MANAV KAUL TUMHARI SULU

मुंबई: थियेटर और फिल्म अभिनेता मानव कौल को नई फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में भूमिका हासिल करने के लिए ऑडिशन देना पड़ा था। इस पर उनका कहना है कि उन्हें अपने कौशल पर अहंकार नहीं है क्योंकि ऑडिशन चुनाव की एक प्रक्रिया है कि जिसके जरिए निर्देशक इसकी जांच करता है कि कलाकार किरदार में फिट है या नहीं। 'तुम्हारी सुलू' में मानव, विद्या बालन के पति की भूमिका में हैं। यह सुरेश त्रिवेनी द्वारा निर्देशित थी।

वह 'काय पो छे!', 'सिटीलाइट्स', 'वजीर' और 'जय गंगाजल' जैसी फिल्मों में अपना अभिनय कौशल दिखा चुके हैं। मानव ने बताया कि उन्होंने 'तुम्हारी सुलू' के लिए ऑडिशन दिया था। उन्होंने कहा, "मुझे कहानी पसंद थी। स्क्रिप्ट दिलचस्प थी और मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन मुझे ऑडिशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।"

उनसे पूछा गया कि रंगमंच की दुनिया में लोकप्रियता और सम्मान पाने, नाटककार और निर्देशक के रूप में पुरस्कार जीतने के बाद एक किरदार के लिए ऑडिशन देने में क्या उन्होंने असहजता महसूस की? इस पर मानव ने कहा, "नहीं, मुझे ऑडिशन देने में अजीब क्यों लगेगा? मुझे लगता है कि एक कलाकार को कास्ट करने के लिए ऑडिशन सबसे अच्छा तरीका है और एक निर्देशक का अधिकार है कि वह कलाकार को कास्ट करने से पहले उसका ऑडिशन ले सके।"

उन्होंने कहा, "ऑडिशन का मतलब यह नहीं है कि निर्देशक मेरे कौशल और क्षमता पर सवाल उठा रहा है, यह इस पर होता है कि क्या मुझमें उस भूमिका का सार दिख रहा है। इसे लेकर मुझमें कोई 'इगो' नहीं है, यह एक प्रक्रिया है।" 'काय पो छे!' और 'वजीर' के लिए भी उन्होंने ऑडिशन दिया था।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement