Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Man Vs Wild में नजर आएंगे पीएम मोदी, कहा- मेरी परवरिश किसी की जान लेने की इजाजत नहीं देती

Man Vs Wild में नजर आएंगे पीएम मोदी, कहा- मेरी परवरिश किसी की जान लेने की इजाजत नहीं देती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल के शो Man Vs Wild में नजर आने वाले हैं। यह शो 12 अगस्त को प्रीमियर होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 09, 2019 18:45 IST
Man vs Wild
Image Source : INSTAGRAM Man vs Wild

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही प्रकृति के संरक्षण, हिमालय में अपने समय, अपने युवा अवस्था में वन्यजीवों के साथ अपने संघर्ष और भारत में स्वच्छता मुहिम को लेकर 'मैन वर्सेज वाइल्ड'(Man Vs Wild) के एक एपिसोड में अपने विचारों को व्यक्त करते दिखाई देंगे। 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के एपिसोड की झलक दिखलाता एक वीडियो शुक्रवार को जारी किया गया।

शो में एडवेंचर व टेलीविजन प्रस्तोता एडवर्ड माइकल ग्रिल्स, जिन्हें बेयर ग्रिल्स नाम से जाना जाता है, मोदी को बाघ के संभावित हमले से बचने के लिए भाले जैसा हथियार देते हैं तो मोदी कहते है, "मेरी परवरिश किसी का जीवन लेने की मुझे इजाजत नहीं देती है। हालांकि, मैं इसे (भाले को) पकड़ लेता हूं क्योंकि आप जोर दे रहे हैं।"

एडवर्ड माइकल ग्रिल्स को लोगों में बेयर ग्रिल्स के नाम से जाने-जाते हैं।

स्पेशल एपिसोड का डिस्कवरी चैनल पर 12 अगस्त को प्रीमियर होगा। इसकी शूटिंग जिम कार्बेट नेशनल पार्क में हुई है।

मोदी ने यह भी कहा, "हमें इस जगह को खतरे की तरह नहीं लेना चाहिए। जब हम प्रकृति के खिलाफ जाते हैं तो हर चीज खतरनाक बन जाती है, आदमी भी खतरनाक बन जाता है। दूसरी ओर, अगर हम प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाते हैं तो वह भी हमारे साथ सहयोग करती है।"

इस एडवेंचर के दौरान ग्रिल्स ने भारत में स्वच्छता की जरूरत और उसके प्रयासों के बारे में पूछा। प्रधानमंत्री कहते हैं, "कोई भी बाहरी व्यक्ति मेरे भारत को स्वच्छ नहीं बना सकता, भारत के लोग ही भारत को स्वच्छ रख सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "निजी स्वच्छता भारतीय लोगों की संस्कृति में है। हमें सामाजिक स्वच्छता की आदत विकसित करने की जरूरत है। महात्मा गांधी ने इस पर बहुत ज्यादा कार्य किया है और अब इसमें हमें अच्छी सफलता मिल रही है। मेरा मानना है कि भारत बहुत जल्दी सफल होगा।"

Also Read:

रकुल प्रीत सिंह ने Manmadhudu 2 में फीमेल को-स्टार को किया लिपलॉक, देखें वायरल फोटो

शाहरुख खान ने मेलबर्न में किया 'छैंया छैंया' पर डांस और एक बार फिर डॉक्टरेट की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement