बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, फिल्ममेकर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ बीते साल धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने की वजह से शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत दर्ज करने वाले आशीष शिंदे ने स्टेट डायरेक्टर ऑफ पुलिस(डीजीपी) को एक एप्लीकेशन दर्ज की है जिसमें उन्होंने तीनों की गिरफ्तारी की मांग की है।
आशीष शिंदे एक लोकल एनजीओ चलाते हैं। उन्होंने बीते साल दिसंबर में बीड के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में रवीना टंडन, भारती सिंह और फराह खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। शिंदे का आरोप था कि तीनों कलाकारों ने एक वीडियो में ईसाईयों के पवित्र एक्सप्रेशन को गलत तरीके से इस्तेमाल किया था। यह शो क्रिसमस पर टेलिकास्ट हुआ था।
बाद में इस केस को मलाड पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया था। डीजीपी को दी एप्लीकेशन में शिंदे ने कहा- आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं हुई है। तुरंत एक्शन लें और बीड पुलिस अधिकारी को सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दें। पीटीआई से बात करते हुए शिंदे ने कहा- ना तो बीड एसपी के कार्यालय और ना ही शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन ने मामले की स्थिति के बारे में कोई जानकारी दी है। इसलिए, मैंने और हमारे ईसाई समुदाय के सदस्यों ने डीजीपी को एक आवेदन दिया है।
आपको बता दें कि इस मामले में रवीना, फराह और भारती ने पब्लिकली माफी मांग ली थी। इसके बाद रवीना और फराह खान ने कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसिया से माफी मांगी है।फराह खान ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।