Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टॉपलेस फोटोशूट कराकर चर्चा में आई थीं ममता कुलकर्णी, ब्लैक में बिका था स्टारडस्ट मैगजीन का वो अंक

टॉपलेस फोटोशूट कराकर चर्चा में आई थीं ममता कुलकर्णी, ब्लैक में बिका था स्टारडस्ट मैगजीन का वो अंक

ममता कुलकर्णी अपने समय की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक थीं। 1993 में स्टारडस्ट मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाकर ममता कुलकर्णी चर्चा में आ गई थीं।

India TV Entertainment Desk
Updated : June 07, 2017 9:59 IST
cover
cover

नई दिल्ली: 90 की दशक की मशहूर अदाकार ममता कुलकर्णी ड्रग्स केस में भगोड़ा घोषित हो गई हैं। ममता के साथ उनके स्मगलर पति विकी गोस्वामी को भी ठाणे की एक विशेष अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। ममता अपने समय की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक थीं। महाराष्ट्र में पली-बढ़ी ममता ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी थीं। ममता अपने हॉट फोटोशूट की वजह से भी चर्चा बटोर चुकी हैं।

साल 19993 मे ममता के टॉपलेस फोटोशूट ने खूब चर्चा बटोरी थी। हालांकि शूट से पहले ममता डरी हुई थीं। उन्होंने फोटोग्राफर से कहा भी कि अगर उन्होंने ऐसा फोटोशूट किया तो न सिर्फ मेरे घरवाले बल्कि फिल्म इंड्रस्ट्री वाले भी उन्हें बाहर निकाल देंगे। ममता कुलकर्णी का टॉपलेस फोटोशूट करने वाले फोटोग्राफर जयेश सेठ ने साल 2015 में इस फोटोशूट के बारे में खुलकर बात की थी।

2000 करोड़ के ड्रग में शामिल थीं ममता कुलकर्णी, मिले सबूत

जयेश ने बताया कि साल 1993 में ऐसा फोटोशूट करना बेहद बोल्ड फैसला था। उस वक्त ऐसा दौर था जब क्लीवेज शो भी बड़ा मुद्दा बन जाता था।

जयेश ने बताया, ‘ममता उस वक्त नई-नई बॉलीवुड में आई थीं। वो एक रुढ़िवादी परिवार से थीं। उस वक्त हम स्टारडस्ट मैगजीन के कवर शूट की तैयारी कर रहे थे। जब मीटिंग हुई फैसला हुआ कि थोड़ा सेंसुअस शूट किया जाएगा। हमने माधुरी दीक्षित और जूहा चावला से इस बार में बात की लेकिन उन्होंने इस शूट से इनकार कर दिया। हमें ऐसी एक्ट्रेस की जरूरत थी जिसकी फिगर अच्छा हो लेकिन चेहरा इनोसेंट हो। जब बड़ी एक्ट्रेसेस ने शूट से इनकार कर दिया तो हमने न्यूकमर की तलाश की, जो सेंसेशन मचा सके। उस वक्त कई नाम हमारे सामने आए, ममता भी उनमें से एक थी।‘’

जब ममता कुलकर्णी के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट

जयेश ने बताया, ‘’ममता कुलकर्णी का नाम फोटोशूट के लिए फाइनल हुआ। जब हमने ममता को बताया कि हम स्टारडस्ट मैगजीन के कवर के लिए शूट करने वाले हैं तो वो चौंक गईं, क्योंकि वो न्यूकमर थी और कवर में फोटो आना उनके लिए बहुत बड़ी बात थी।‘’

आगे पढ़िए, टॉपलेस शूट के बारे में जानकर क्या था ममता का रिएक्शन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement