Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मेडसेफ प्रमाणित भारत के पहले ब्रांड मामाअर्थ ने कल्कि की 'रिबन' संग की साझेदारी

मेडसेफ प्रमाणित भारत के पहले ब्रांड मामाअर्थ ने कल्कि की 'रिबन' संग की साझेदारी

कल्कि कोचलिन और सुमित व्यास के अभिनय से सजी फिल्म ‘रिबन’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मेडसेफ प्रमाणित भारत के पहले ब्रांड मामाअर्थ ने इन दोनों सितारों के साथ इस फिल्म के लिए साझेदारी की है। यह फिल्म 3 नवंबर को भारत के अलावा सिंगापुर..

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : November 04, 2017 7:55 IST
kalki
kalki

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन और सुमित व्यास के अभिनय से सजी फिल्म ‘रिबन’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मेडसेफ प्रमाणित भारत के पहले ब्रांड मामाअर्थ ने इन दोनों सितारों के साथ इस फिल्म के लिए साझेदारी की है। यह फिल्म 3 नवंबर को भारत के अलावा सिंगापुर और अमेरिका में भी रिलीज हुई है। यह साझेदारी ब्रांड के सिद्धांत का हिस्सा है जिमसें वह अपने साझेदार माताओं और उपभोक्ताओं से जुड़ने के लगातार नए, आकर्षक तरीके की तलाश और उनका उपयोग करते हैं।

इस साझेदारी का स्वागत करते हुए मामाअर्थ की सह-संस्थापक और प्रमुख गजल अलहाग ने कहा, "रिबन के साथ साझेदारी एक नई रोमांचक यात्रा की शुरुआत है जोकि हमें रजत पर्दे के माध्यम से मामाअर्थ के अलग उत्पाद और प्रगतिशील सेवा प्रदान करने के तरीकों को बढ़ावा देने में मदद करेगी।"

फिल्म 'रिबन' का निर्देशन राखी सांडिलिया ने किया है और इसमें अभिनेत्री कल्कि कोचलिन और अभिनेता सुमित व्यास भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता स्वाति मंडल और प्रकाश मंडल ने कहा, "पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यवस्था मामाअर्थ को नए और युवा माता-पिता के बारे में बनी फिल्म का लाभ उठाने में मदद करेगी। यह हमें ब्रांड के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताने में मदद करेगी।" (डायना पेंटी के लिए कई मायनों में खास है ये साल)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail