Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मलयालम फिल्मकार थम्पी कननथनम का निधन

मलयालम फिल्मकार थम्पी कननथनम का निधन

मलयालम सिनेमा की मशहूर हस्ती थम्पी कननथनम का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद एक अस्पताल में निधन हो गया। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 02, 2018 19:07 IST
थम्पी कननथनम
थम्पी कननथनम

कोच्चि: मलयालम सिनेमा की मशहूर हस्ती थम्पी कननथनम का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद एक अस्पताल में निधन हो गया। कननथनम (65) फिल्म निर्माता व निर्देशक थे और उन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया था। उन्हें पिछले सप्ताह एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बहुमुखी फिल्म शख्सियत कननथनम बेहद सफल और प्रसिद्ध निर्देशक थे। उन्हें वर्ष 1986 की फिल्म 'राजविंते माकन' से अभिनेता मोहनलाल के करियर को उछाल देने के लिए जाना जाता था। इस फिल्म के बाद मोहनलाल ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

मोहनलाल ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से टेलीफोन पर बताया, "मेरे लंबे समय तक मित्र रहे थम्पी कननथनम का निधन हो गया। उनकी हमारी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राजविंते माकन' का सीक्वल बनाने की बहुत इच्छा थी लेकिन अब यह कभी नहीं होगा।"

कननथनम ने वर्ष 1983 से 2004 तक 16 फिल्मों का निर्देशन किया और सात फिल्मों का निर्माण किया। उन्होंने 10 फिल्मों में अभिनय भी किया।

इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement